ETV Bharat / sports

WATCH: 11.75 करोड़ में बिके हर्षल पटेल की पहले ही मैच में कुटाई, अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवर में ठोके 25 रन - DC vs PBKS IPL 2024 - DC VS PBKS IPL 2024

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के इंपैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल का तूफान आया. वहीं, 11.75 करोड़ रूपये की भारी भरकम कीमत पर पंजाब से जुड़े हर्षल पटेल की पहले ही मैच में खूब पिटाई हुई. देखें वीडियो...

harshal patel and abishek porel
हर्षल पटेल और अभिषेक पोरेल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 6:05 PM IST

चंडीगढ़ (पंजाब) : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे लीग मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. पहली बार इस मैदान पर आईपीएल मैच का आयोजन हो रहा है, ऐसे में यह देखना होगा कि पिच कैसा खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार अभिषेक पोरेल रहे, जिन्होंने धुआंधार पारी खेलकर स्कोर 170 के ऊपर पहुंचा दिया.

अभिषेक पोरेल का आया तूफान
पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में आज दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का तूफान आया. पोरेल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी करने आए. जब वो मैदान पर उतरे थे, तब दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17.1 ओवर में 138 रन के स्कोर पर 7 विकेट था. लेकिन इसके बाद मैदान पर पोरेल का तूफान आया.

पोरेल ने 10 गेंद में 32 रन जड़ डाले और दिल्ली के स्कोर को 174 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी इस पारी में पोरेल ने 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े.

हर्षल पटेल की हुई खूब पिटाई
पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को ऑक्शन में 11.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही मैच में खूब रन लुटा दिए. दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल ने तो इनकी गेंद को तारा बना दिया और पारी के आखिरी ओवर में पटेल के ओवर में 25 रन बटोरे. पोरेल ने पटेल के इस आखिरी ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़े और कुल 25 रन जड़कर अपनी टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें :-

चंडीगढ़ (पंजाब) : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे लीग मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. पहली बार इस मैदान पर आईपीएल मैच का आयोजन हो रहा है, ऐसे में यह देखना होगा कि पिच कैसा खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार अभिषेक पोरेल रहे, जिन्होंने धुआंधार पारी खेलकर स्कोर 170 के ऊपर पहुंचा दिया.

अभिषेक पोरेल का आया तूफान
पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में आज दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का तूफान आया. पोरेल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी करने आए. जब वो मैदान पर उतरे थे, तब दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17.1 ओवर में 138 रन के स्कोर पर 7 विकेट था. लेकिन इसके बाद मैदान पर पोरेल का तूफान आया.

पोरेल ने 10 गेंद में 32 रन जड़ डाले और दिल्ली के स्कोर को 174 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी इस पारी में पोरेल ने 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े.

हर्षल पटेल की हुई खूब पिटाई
पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को ऑक्शन में 11.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही मैच में खूब रन लुटा दिए. दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल ने तो इनकी गेंद को तारा बना दिया और पारी के आखिरी ओवर में पटेल के ओवर में 25 रन बटोरे. पोरेल ने पटेल के इस आखिरी ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़े और कुल 25 रन जड़कर अपनी टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.