देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. राष्ट्रीय खेल शुरू होने में अब महज एक हफ्ते का ही वक्त बचा है. इस बीच कुछ काम लास्ट स्टेज पर चल रहे हैं. इसमें खिलाड़ियों और आफिशियल्स के लिए ड्रेस कोड अबतक फाइनल नहीं किया गया है. अधिकारियों के अनुसार इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा.
नेशनल गेम्स का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी: उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है. उत्तराखंड सरकार 38वें राष्ट्रीय खेल को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है. यही वजह है कि तमाम व्यवस्थाओं को पूरा करने में राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे राष्ट्रीय खेलों के जरिए उत्तराखंड की झलक को देश दुनिया में पहुंचाया जा सके. यही नहीं, राष्ट्रीय खेल इस वजह से भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ 28 जनवरी को करेंगे. वहीं, 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. जिसकी दृष्टि से व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराया जा रहा है.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज कैंपस में तैयार हो रही ड्रेस: 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ होने में अब महज एक हफ्ते का ही वक्त बचा है. इसमें महत्वपूर्ण ये है कि अभी तक जीटीसीसी, आफिशियल्स, खिलाड़ियों और भारतीय ओलिंपिक संघ अधिकारियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड तैयार हो रहा है. फिलहाल, इस पर खेल सचिवालय से जुड़े अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द ड्रेस कोड को फाइनल कर लिया जाए. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज कैंपस में ही सभी के ड्रेस को तैयार किया जाएगा.
ड्रेस कोड पर जीटीसीसी लेता है फाइनल डिसीजन: विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया ड्रेस कोड का जो फाइनल फैसला होता है उसमें जीटीसीसी और टीम का मुख्य रोल होता है. कई तरह के ड्रेस कोड होते हैं. इसमें आफिशियल्स, टेक्निकल आफिशियल्स, भारतीय ओलिंपिक संघ के अधिकारियों और उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अलग-अलग ड्रेस दी जाती हैं. बाकी जो अन्य राज्यों से टीम आती हैं उनका ड्रेस कोड अलग होता है. ऐसे में तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए ड्रेस कोड पर काम होता है.
ड्रेस में नजर आएगी उत्तराखंड की झलक: उन्होंने बताया ड्रेस कोड पर काम चल रहा है. लास्ट मोमेंट तक ड्रेस कोड में कुछ बदलाव होते हैं, जिसको देखते हुए प्रॉपर टेलर को ही परिसर में बुलाया गया है, वो इसे मौके पर ही ठीक कर देंगे. उन्होंने बताया ड्रेस में राज्य पक्षी मोनाल, उत्तराखंड के पहाड़ और उगते सूरज के प्रतीक देखने को मिलेंगे. राष्ट्रीय खेल का लोगो (LOGO) और मैस्कट काफी कलरफुल हैं, ऐसे में ड्रेस कोड में इसका लुक भी नजर आएगा.
पढे़ं-