Magh Purnima Me Kya Kre। फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस माह में माघ पूर्णिमा भी आने वाली है. माघ पूर्णिमा बहुत विशेष मानी जाती है. इस दिन सूर्योदय से पहले गंगा स्नान के साथ विशेष पूजा पाठ करने का महत्व है. लोग इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि माघ पूर्णिमा बहुत विशेष दिन होता है. इसका विशेष महत्व भी होता है. इस दिन कुछ ऐसे काम कर लेने से जीवन सुखमय होता है और भाग्य के द्वार खुल जाते हैं. साथ ही घर में शांति बनी रहती है.
कब है माघ पूर्णिमा
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 2024 में फरवरी माह में माघ पूर्णिमा है. माघ पूर्णिमा इस बार 24 फरवरी को है. माघ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले गंगा स्नान के बाद विशेष पूजा पाठ करें. सत्यनारायण की पूजा और कथा का बहुत विशेष महत्व है. माघ पूर्णिमा के दिन प्रयागराज के माघ मेले का भी समापन होता है. माघ पूर्णिमा के लिए सूर्योदय से पहले स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान के लिए सुबह करीब 5 से 6 बजे के का समय ठीक होता है. इस दिन स्नान और दान के लिए विशेष मुहूर्त होते हैं. इस दिन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों को विशेष पुण्य लाभ मिलता है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की इस दिन पूजा की जाती है जिससे भगवान खुश होकर विशेष आशीर्वाद देते हैं।
ये खबरें भी पढ़ें... |
माघ पूर्णिमा में जरूर करें ये काम
- माघ महीने में एक महीने तक गंगा जी में रहकर जो कल्पवास करते हैं, हर दिन सूर्योदय से पहले गंगा स्नान करते हैं, उन्हें बहुत लाभ मिलता है. ऐसा करने से जाने अनजाने में जो पाप होते हैं, वो दूर हो जाते हैं. मोक्ष की प्राप्ति होती है. घर में अच्छे-अच्छे संस्कार आते हैं और शांति बनी रहती है.
- माघ पूर्णिमा के दिन प्रातःकालीन उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें. सूर्य को अर्घ्य दें और सत्यनारायण भगवान की कथा करें. हवन करें पूजन करें, इनका विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
- माघ पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर व्रत का संकल्प करें. सुबह गंगा स्नान करें. वहां नहीं कर सकते हैं तो बहते हुए जल में स्नान करें. स्नान करने के बाद सूर्य को अर्घ्य दें. इसके बाद जरूरतमंदों को दान पुण्य करें. गरीबों को भोजन भी करा सकते हैं. इससे घर में अन्न के भंडार भरते हैं. ऐसा माना जाता है कि गंगाजल का शरीर में स्पर्श हो जाए तो इंसान रोग मुक्त हो जाता है. सारे पापों से छुटकारा मिल जाता है.