तेहरान: ईरान के कानूनी मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद देहकान ने कहा है कि देश सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर 'घातक हमले' के लिए इजरायल के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा. देहकान ने बुधवार को तेहरान में एक कैबिनेट बैठक के मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
उन्होंने सीरिया की राजधानी दमिश्क में वाणिज्य दूतावास की इमारत को नष्ट करने वाले मिसाइल हमले के लिए इजरायल के खिलाफ ईरान के कानूनी उपायों के बारे में विस्तार से बताया. इस हमले में कम से कम 14 मौतें हुईं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अर्ध-आधिकारिक समाचार एजेंसी फार्स के हवाले से बताया कि देहकान ने कहा कि इजरायली हमले ने अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है. ईरान वर्तमान में कानूनी आकलन कर रहा है और जल्द ही अपने कानूनी निर्णयों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने मंगलवार को कहा कि हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इनमें आठ ईरानी, पांच सीरियाई और लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह का एक सदस्य शामिल है. ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि यह देखते हुए कि गंभीर रूप घायलों को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
बता दें कि सोमवार को इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर मिसाइल दागे. इस हमले में दूतावास की इमारत ध्वस्त हो गई. इस हमले में कई लोग हताहत हुए. हमले के बाद धुएं का गुबार उठते देखा गया. इसके मलबे के बीच एक ईरानी झंडा लगा हुआ देखा गया.