ETV Bharat / health

बिहार के पुरुषों में बढ़े स्तन कैंसर के मामले, जानें क्या है ब्रेस्ट कैंसर का कारण, लक्षण और ट्रीटमेंट - Mens Health - MENS HEALTH

Breast Cancer In Men: वैसे तो स्तन कैंसर के मामले ज्यादातर महिलाओं में पाए जाते हैं लेकिन हाल के वर्षों में पुरुष भी ब्रेस्ट कैंसर के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में समझना होगा कि इसके क्या लक्षण हैं, ताकि समय रहते ट्रीटमेंट शुरू हो सके.

Breast Cancer In Men
पुरुषों में स्तन कैंसर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 7:41 AM IST

पटना: बिहार में पुरुषों में स्तन कैंसर के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2022 में जहां पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के एक मामले सामने आए थे, वही 2023 में दो मामले आए. जुलाई 2024 तक प्रदेश में ब्रेस्ट कैंसर के तीन पुरुष मरीज मिल चुके हैं. इसमें एक मरीज तिलका मांझी, दूसरा मधेपुरा और तीसरा किशनगंज का है. यह तीनों मरीज 40 वर्ष से 55 वर्ष के बीच के हैं. हालांकि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में स्तन कैंसर के मामले कम है लेकिन फिर भी चिकित्सा चिंतित हैं, क्योंकि यह सब मामले हॉर्मोनल बदलाव से जुड़े हुए हैं.

Breast Cancer In Men
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

100 मामले में एक में पुरुष मरीज: पटना के नारायणा कैंसर सेंटर के मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर पुरुष में होने के चांसेस एक प्रतिशत होते हैं. बेस्ट कैंसर के 100 मामले आते हैं तो महिलाओं में 99 मामले मिलते हैं और पुरुषों में एक मामला मिलता है. 40 वर्ष से 60 वर्ष के पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने चांसेस अधिक होते हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर बहुत खतरनाक होता है. पुरुषों में स्तन कैंसर बहुत तेजी में एडवांस स्टेज पर पहुंच जाता है.

हार्मोनल बदलाव प्रमुख कारण: डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लिए अब तक हार्मोनल असमानता है. पुरुषों के ब्रेस्ट में अधिक फैट नहीं होता है, इसलिए कैंसर सेल काफी तेजी से बढ़ता है. यही वजह है कि पुरुषों में बेस्ट कैंसर का रिकवरी रेट महज 1% है. उन्होंने कहा कि यदि समय पर पता चल जाए तो यह सर्जरी से इसे जड़ से खत्म हो सकता है. इसके अलावे कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी भी कुछ मामलों में दी जाती है. ऐसे में यदि किसी पुरुष को इसका लक्षण दिख रहा है, या आशंका हो रही है तो तुरंत चिकित्सक से मिलकर इलाज कराएं.

क्या हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण?: डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कुछ लक्षण हैं, जिसको लेकर पुरुषों को सचेत होने की जरूरत है. वह कहते हैं कि यदि स्तन पर खुजली महसूस हो रही है और वहां का चमड़ा लाल हो रहा है तो चिकित्सक से परामर्श करें. ब्रेस्ट से यदि पानी निकल रहा है या सीने को तोतलने पर गांठ महसूस हो रहा है अथवा कांख के नीचे कोई गांठ बन रहा है और कभी-कभी वहां दर्द हो रही है तो ऑंकोलॉजिस्ट से मिले. सोनोग्राफी से भी कैंसर का पता लगाया जा सकता है.

Breast Cancer In Men
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

"उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है. स्तन में गांठ या सूजन, स्तन में लालिमा, निप्पल का अंदर की ओर खिंचना या निप्पल के पास दर्द होना पुरुषों में स्तन कैंसर के कुछ लक्षण हैं. मेरे यहां कैंसर की जांच से लेकर ट्रीटमेंट की सभी व्यवस्थाएं हैं. प्रदेश के सभी जिले में कैंसर की जांच को लेकर के सरकार की ओर से भी व्यवस्था है, ऐसे में कोई संदेह हो रहा है तो तुरंत जांच कराएं. समय रहते ट्रीटमेंट कराने से पूरी तरह ठीक हो सकता है."- डॉ. अभिषेक आनंद, मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट, नारायणा कैंसर सेंटर, पटना

ये भी पढ़ें:

Breast Cancer : इन कारणों से होता है स्तन कैंसर, एक्सपर्ट से जानिए इसे रोकने के उपाय

Breast Cancer : ब्रेस्ट कैंसर से निजात के लिए दुनिया भर के दिग्गज कर रहे पटना में मंथन

पटना: बिहार में पुरुषों में स्तन कैंसर के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2022 में जहां पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के एक मामले सामने आए थे, वही 2023 में दो मामले आए. जुलाई 2024 तक प्रदेश में ब्रेस्ट कैंसर के तीन पुरुष मरीज मिल चुके हैं. इसमें एक मरीज तिलका मांझी, दूसरा मधेपुरा और तीसरा किशनगंज का है. यह तीनों मरीज 40 वर्ष से 55 वर्ष के बीच के हैं. हालांकि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में स्तन कैंसर के मामले कम है लेकिन फिर भी चिकित्सा चिंतित हैं, क्योंकि यह सब मामले हॉर्मोनल बदलाव से जुड़े हुए हैं.

Breast Cancer In Men
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

100 मामले में एक में पुरुष मरीज: पटना के नारायणा कैंसर सेंटर के मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर पुरुष में होने के चांसेस एक प्रतिशत होते हैं. बेस्ट कैंसर के 100 मामले आते हैं तो महिलाओं में 99 मामले मिलते हैं और पुरुषों में एक मामला मिलता है. 40 वर्ष से 60 वर्ष के पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने चांसेस अधिक होते हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर बहुत खतरनाक होता है. पुरुषों में स्तन कैंसर बहुत तेजी में एडवांस स्टेज पर पहुंच जाता है.

हार्मोनल बदलाव प्रमुख कारण: डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लिए अब तक हार्मोनल असमानता है. पुरुषों के ब्रेस्ट में अधिक फैट नहीं होता है, इसलिए कैंसर सेल काफी तेजी से बढ़ता है. यही वजह है कि पुरुषों में बेस्ट कैंसर का रिकवरी रेट महज 1% है. उन्होंने कहा कि यदि समय पर पता चल जाए तो यह सर्जरी से इसे जड़ से खत्म हो सकता है. इसके अलावे कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी भी कुछ मामलों में दी जाती है. ऐसे में यदि किसी पुरुष को इसका लक्षण दिख रहा है, या आशंका हो रही है तो तुरंत चिकित्सक से मिलकर इलाज कराएं.

क्या हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण?: डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कुछ लक्षण हैं, जिसको लेकर पुरुषों को सचेत होने की जरूरत है. वह कहते हैं कि यदि स्तन पर खुजली महसूस हो रही है और वहां का चमड़ा लाल हो रहा है तो चिकित्सक से परामर्श करें. ब्रेस्ट से यदि पानी निकल रहा है या सीने को तोतलने पर गांठ महसूस हो रहा है अथवा कांख के नीचे कोई गांठ बन रहा है और कभी-कभी वहां दर्द हो रही है तो ऑंकोलॉजिस्ट से मिले. सोनोग्राफी से भी कैंसर का पता लगाया जा सकता है.

Breast Cancer In Men
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

"उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है. स्तन में गांठ या सूजन, स्तन में लालिमा, निप्पल का अंदर की ओर खिंचना या निप्पल के पास दर्द होना पुरुषों में स्तन कैंसर के कुछ लक्षण हैं. मेरे यहां कैंसर की जांच से लेकर ट्रीटमेंट की सभी व्यवस्थाएं हैं. प्रदेश के सभी जिले में कैंसर की जांच को लेकर के सरकार की ओर से भी व्यवस्था है, ऐसे में कोई संदेह हो रहा है तो तुरंत जांच कराएं. समय रहते ट्रीटमेंट कराने से पूरी तरह ठीक हो सकता है."- डॉ. अभिषेक आनंद, मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट, नारायणा कैंसर सेंटर, पटना

ये भी पढ़ें:

Breast Cancer : इन कारणों से होता है स्तन कैंसर, एक्सपर्ट से जानिए इसे रोकने के उपाय

Breast Cancer : ब्रेस्ट कैंसर से निजात के लिए दुनिया भर के दिग्गज कर रहे पटना में मंथन

Last Updated : Aug 8, 2024, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.