बेंगलुरु : साउथ सुपरस्टार और रॉकिंग स्टार यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' से खूब चर्चा में हैं. एक्टर के बर्थडे पर उनकी इस फिल्म का तोहफा उनके फैंस को दिया गया था. फिल्म 'टॉक्सिक' 2025 में रिलीज होगी. पिछली बार यश को फिल्म 'केजीएफ 2' में देखा गया था. इसके बाद से एक्टर को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. फिलहाल एक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में रावण के रोल से चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम तो साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी.
लॉकल स्टोर पर पत्नी संग स्पॉट
इससे पहले यश अपनी सादगी और जमीन से जुड़े होने के चलते तेजी से चर्चा में आ गये हैं. मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर वर्ल्डवाइड सुपरस्टार बने यश की आज 17 फरवरी को सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसने देखने के बाद किसी का भी दिल बाग-बाग हो जाएगा. दरअसल, यश की अपनी पत्नी राधिका संग वायरल हो रहीं ये तस्वीरें कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले की हैं, जहां यश को एक लॉकल परचून शॉप से बच्चों की तरह टॉफी खरीदते देखा जा रहा है.
गांव के लोगों संग क्लिक कराई तस्वीरें
वहीं, एक्टर की पत्नी राधिका स्टोर के बाहर आईस्क्रीम का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. वहीं, कपल ने गांव भटकल के फैंस संग तस्वीरें भी क्लिक कराई. इन तस्वीरों में यश ने अपने बड़े बालों को बांधा हुआ है. यश ने ऑलिव कलर पैंट पर पर्पल शर्ट पहनी हुई है और वहीं, राधिका का पिंक सूट में देखा जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर यश और उनकी पत्नी की सादगी भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और एक्टर के फैंस उनके इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
फैंस लुटा रहे प्यार
यश की इन तस्वीरों पर उनके ज्यादातर फैंस एक ही बात लिख रहे हैं. फैंस यश को जमीन से जुड़ा इंसान बता रहे हैं और वर्ल्डवाइड फेमस होने के बाद भी एक्टर के इस सादापन को खूब सराह रहे हैं.