मुंबई: टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच काफी शानदार रहा. रविवार, 9 जून को, भारतीय क्रिकेट टीम के सभी समर्थक अपनी स्क्रीन से चिपके हुए थे. वे पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच का एक भी पल मिस नहीं करना चाहते थे. विराट कोहली और रोहित शेट्टी जैसे धांसू बल्लेबाजों को जल्दी आउट होने के बावजूद, फैंस ने उम्मीद नहीं खोई. आखिरकार, भारत ने रोमांचक मैच जीत लिया. बड़ी जीत के बाद, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मेन इन ब्लू की तारीफ की और उन्हें शानदार जीत के लिए बधाई दी.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मैच से बुमराह की तस्वीर साझा की और टीम की तारीफ करते हुए लिखा है, 'अरे बाप रे बाप! भारत बनाम पाकिस्तान खेला देख रहे थे, और बीच में बंद कर दिया टीवी, क्योंकि लगा हार तो रहे हैं हम. लेकिन अभी अचानक इंटरनेट देखा और हम जीत गए, हम जीत गए, हम जीत गए. इंडिया, इंडिया, इंडिया इंडिया...'
बुमराह की फैन हुई प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब तारीफ की. उन्होंने एक्स पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'वाह, क्या मैच था. क्या वापसी और क्या फाइट थी. 119 रन का बचाव करने के लिए इंडिया क्रिकेट टीम को पूरे अंक. खास कर बॉलिंग को मेंशन करते हुए. जसप्रीत बुमराह ने इस तरह के अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए. मजा आ गया.'
आयुष्मान खुरान
ड्रीम गर्ल एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा है, 'मैच में बहुत ही नर्वसनेस थी. अंत अच्छा हुआ तो सब अच्छा. ऋषभ पंत की वापसी अच्छी रही. और बुमराह के पास गोल्डन आर्म है. चलो इंडिया. चलो इस टी20यूएसए वर्ल्ड कप में पूरी ताकत से उतरें.'
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख भी क्रिकेट के दीवाने है. रविवार को उन्होंने घर बैठे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतने भारतीय टीम को सपोर्ट किया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है, 'चक दे इंडिया: क्या अविश्वसनीय वापसी है. शाबाश टीम इंडिया - शाबाश गेंदबाज.'
इन सेलेब्स ने भारतीय टीम को दी बधाई
फिल्म मेकर करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, वरुण धवन, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, अथिया शेट्टी, पुलकित सम्राट, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, नेहा धूपिया समेत कई बी-टाउन सितारों ब्लू जर्सी की तारीफ की है.