ETV Bharat / entertainment

'ओल्ड मनी' सॉन्ग रिलीज, सलमान खान और संजय दत्त संग एक्शन मोड में दिखे रैपर एपी ढिल्लों - Old Money Song - OLD MONEY SONG

Old Money Song Released : सलमान खान, मशहूर रैपर एपी ढिल्लों और संजय दत्त स्टारर सॉन्ग ओल्ड मनी आज 9 अगस्त को रिलीज हो गया है.

Old Money Song
'ओल्ड मनी' सॉन्ग रिलीज (Song Screen Grab From Youtube)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 9, 2024, 10:31 AM IST

मुंबई : पॉपुलर पंजाबी सिंगर और वर्ल्ड फेमस रैपर एपी ढिल्लों, सलमान खान और संजय दत्त का न्यू ब्रॉन्ड गाना 'ओल्ड मनी' आज 9 अगस्त को रिलीज हो गया है. सॉन्ग ओल्ड मनी में सलमान खान, एपी ढिल्लों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. सॉन्ग में सलमान खान और एपी ढिल्लों जमकर मारधाड़ और एक्शन करते दिख रहे हैं.

बता दें, बीती 6 अगस्त को दबंग स्टार सलमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'ओल्ड मनी' का टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया था. इस गाने में बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ संजय दत्त का खास रोल है, लेकिन टीजर में उनकी झलक नहीं दिखी थी और वह गाने के भी अंत में नजर आए हैं. गाने में इंडो कनाडियन रैपर सिंधा कोहलन भी दिख रहे हैं.

कहा जा रहा है कि 'ओल्ड मनी' सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह एक घटना पर आधारित है, जिस वजह से इसमें धांसू मारधाड़ देखने को मिल रही ही. फैंस इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी एक्साइडेट थे और आज वो सब्र भी खत्म हो गया है.

इससे पहले 2 अगस्त को एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प मोशन पोस्टर के साथ 'ओल्ड मनी' गाने का एलान किया था. सिंगर ने कैप्शन में लिखा था, 'मुझे पता है कि आपने इसे आने की उम्मीद नहीं की थी.' मोशन पोस्टर में रैपर, सलमान खान और संजय दत्त की झलक दिखी थी. बता दें, एपी पहली बार सलमान खान और संजय दत्त के साथ काम कर रहे हैं.

एपी के प्रोजेक्ट दिखने वाली सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी पहले भी एक साथ नजर आ चुकी है. इससे पहले फिल्म दस के लिए इस सुपरहिट जोड़ी ने सॉन्ग 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' में साथ में काम किया था. वहीं, इस जोड़ी को फिल्म चल मेरे भाई, साजन और सन ऑफ सरदार जैसी हिट फिल्मों में साथ में देखा गया है.

ये भी पढे़: सलमान-भाग्यश्री की रोमांटिक फिल्म 'मैंने प्यार किया' देख बोलीं शाहरुख की एक्ट्रेस- जस्ट प्योर लव - Nayanthara on Maine Pyaar Kiya


मुंबई : पॉपुलर पंजाबी सिंगर और वर्ल्ड फेमस रैपर एपी ढिल्लों, सलमान खान और संजय दत्त का न्यू ब्रॉन्ड गाना 'ओल्ड मनी' आज 9 अगस्त को रिलीज हो गया है. सॉन्ग ओल्ड मनी में सलमान खान, एपी ढिल्लों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. सॉन्ग में सलमान खान और एपी ढिल्लों जमकर मारधाड़ और एक्शन करते दिख रहे हैं.

बता दें, बीती 6 अगस्त को दबंग स्टार सलमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'ओल्ड मनी' का टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया था. इस गाने में बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ संजय दत्त का खास रोल है, लेकिन टीजर में उनकी झलक नहीं दिखी थी और वह गाने के भी अंत में नजर आए हैं. गाने में इंडो कनाडियन रैपर सिंधा कोहलन भी दिख रहे हैं.

कहा जा रहा है कि 'ओल्ड मनी' सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह एक घटना पर आधारित है, जिस वजह से इसमें धांसू मारधाड़ देखने को मिल रही ही. फैंस इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी एक्साइडेट थे और आज वो सब्र भी खत्म हो गया है.

इससे पहले 2 अगस्त को एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प मोशन पोस्टर के साथ 'ओल्ड मनी' गाने का एलान किया था. सिंगर ने कैप्शन में लिखा था, 'मुझे पता है कि आपने इसे आने की उम्मीद नहीं की थी.' मोशन पोस्टर में रैपर, सलमान खान और संजय दत्त की झलक दिखी थी. बता दें, एपी पहली बार सलमान खान और संजय दत्त के साथ काम कर रहे हैं.

एपी के प्रोजेक्ट दिखने वाली सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी पहले भी एक साथ नजर आ चुकी है. इससे पहले फिल्म दस के लिए इस सुपरहिट जोड़ी ने सॉन्ग 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' में साथ में काम किया था. वहीं, इस जोड़ी को फिल्म चल मेरे भाई, साजन और सन ऑफ सरदार जैसी हिट फिल्मों में साथ में देखा गया है.

ये भी पढे़: सलमान-भाग्यश्री की रोमांटिक फिल्म 'मैंने प्यार किया' देख बोलीं शाहरुख की एक्ट्रेस- जस्ट प्योर लव - Nayanthara on Maine Pyaar Kiya


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.