हैदराबाद : भारत के टॉप दक्षिण राज्य तेंलगाना में 13 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में चुनाव हो रहे है. तेलंगाना में 17 और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर वोटिंग जारी है. इधर, तेलंगाना में तकरीबन सभी साउथ स्टार्स ने अपना वोट डाल दिया है. इसमें फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली, 'पुष्पा' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन, एनडीए के घटक दल जनसेना पार्टी के अध्यक्ष और पावर स्टार पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, मेगास्टार चिरंजीवी ने अपना वोट डाल लिया है. अब साउथ एक्टर और युवासम्राट नागा चैतन्य ने अपना वोट डाला है.
चैतन्य ने यहां अपने बियर्ड और बड़े बाल वाले लुक में वोट करने पहुंचे थे. एक्टर ने क्रीम रंग की शर्ट पर ब्लैक रंग की पैंट पहनी हुई थी. वहीं, वोट डालने के बाद एक्टर ने अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई. बता दें, नागा इन दिनों अपनी अगली फिल्म थांडेल से चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी.
फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होने जा रही है. वहीं, एक्टर साउथ हसीना शोभिता धुलिपाला को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में नागा और शोभिता ने अपने वेकेशन की तस्वीरें अलग-अलग ढंग में शेयर की थी, जिससे उनके फैंस को उनकी रिलेशनशिप के बारे में पता ना चले, लेकिन दोनों की तस्वीरों के बैकग्राउंड एक जैसे होने के बाद उनके फैंस को अंदेशा हो ही गया.