ETV Bharat / entertainment

जानें कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय? शाहरुख खान और आमिर खान के साथ भी कर चुकी हैं फिल्मे - Amrita Pandey Death - AMRITA PANDEY DEATH

AMRITA PANDEY DEATH: भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय का 27 अप्रैल को उनके भागलपुर के आदमपुर स्थित अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ. उनकी मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है. मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा है. साथ ही उनके एक वायरल हो रहे व्हाट्सऐप स्टेटस ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. जानें कौन हैं अमृता पांडेय.

जानें कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय?
जानें कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय? (Facebook)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 4:22 PM IST

भागलपुर: चकाचौंध की दुनिया ने अबतक कई जिंदगियों को लील लिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. इसी बीच एक और अभिनेत्री की मौत ने देश खासकर बिहार को सदमे में डाल दिया है. 27 अप्रैल 2024 को भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की लाश उनके भागलपुर स्थित अपार्टमेंट फ्लैट में मिली.

कौन हैं अमृता पांडे?: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अमृता एक लोकप्रिय नाम थीं और उन्होंने कई हिंदी शो में काम किया था. अमृता भोजपुरी एंटरटेनमेंट की दुनिया में अन्नपूर्णा के नाम से मशहूर थीं. उन्होंने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ दीवानापन में काम किया था.

शाहरुख और आमिर के साथ भी किया काम: अमृता का जलवा सिर्फ भोजपुरी फिल्म तक ही नहीं था बल्कि उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया था. साल 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस और 2016 में दंगल जैसी फिल्मों में भी अमृता पांडेय ने काम किया था. साथ ही साल 2014 में आई फिल्म हैदर में भी अन्नपूर्णा काम कर चुकीं थीं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज प्रतिशोध में देखा गया था.

अमृता का वायरल व्हाट्सऐप स्टेटस: अमृता पांडेय ने मौत से पहले व्हाट्सऐप पर एक स्टेटस लगाया था. इसके बाद से कई सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने जो आखिरी स्टेटस डाला था उसमें था, दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी. हमने अपनी नाव डुबा के उसका सफर आसान कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उलझाई गुत्थी: एक्ट्रेस के परिजनों का कहना है कि अमृता किसी बीमारी से ग्रसित थी, जिसको लेकर वो डिप्रेशन में रहती थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ उलट गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अमृता की गला दबाने से मौत हुई है.

'डिप्रेशन में थी'- अमृता के पति: वहीं एक्ट्रेस के पति चंद्रमणि ने बताया कि अमृता डिप्रेशन की शिकार थी. बार-बार वो नहाती थी और बहुत ज्यादा साफ-सफाई को लेकर परेशान रहती थी. अभिनेत्री की बहन वीना पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में फिलहाल परिजनों को कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. अब मौत की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच पूरी तरीके से उलझ गई है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत गला दबाने से हुई है. जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हो रही है. वहींं एक्ट्रेस के पति और परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया था. वहीं अब पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से ऑपिनियन लेने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी."-आनंद कुमार, एसपी, भागलपुर

इसे भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की हत्या हुई थी? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, 27 अप्रैल को घर में मिली थी लाश - Amrita Pandey Suicide

भागलपुर: चकाचौंध की दुनिया ने अबतक कई जिंदगियों को लील लिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. इसी बीच एक और अभिनेत्री की मौत ने देश खासकर बिहार को सदमे में डाल दिया है. 27 अप्रैल 2024 को भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की लाश उनके भागलपुर स्थित अपार्टमेंट फ्लैट में मिली.

कौन हैं अमृता पांडे?: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अमृता एक लोकप्रिय नाम थीं और उन्होंने कई हिंदी शो में काम किया था. अमृता भोजपुरी एंटरटेनमेंट की दुनिया में अन्नपूर्णा के नाम से मशहूर थीं. उन्होंने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ दीवानापन में काम किया था.

शाहरुख और आमिर के साथ भी किया काम: अमृता का जलवा सिर्फ भोजपुरी फिल्म तक ही नहीं था बल्कि उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया था. साल 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस और 2016 में दंगल जैसी फिल्मों में भी अमृता पांडेय ने काम किया था. साथ ही साल 2014 में आई फिल्म हैदर में भी अन्नपूर्णा काम कर चुकीं थीं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज प्रतिशोध में देखा गया था.

अमृता का वायरल व्हाट्सऐप स्टेटस: अमृता पांडेय ने मौत से पहले व्हाट्सऐप पर एक स्टेटस लगाया था. इसके बाद से कई सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने जो आखिरी स्टेटस डाला था उसमें था, दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी. हमने अपनी नाव डुबा के उसका सफर आसान कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उलझाई गुत्थी: एक्ट्रेस के परिजनों का कहना है कि अमृता किसी बीमारी से ग्रसित थी, जिसको लेकर वो डिप्रेशन में रहती थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ उलट गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अमृता की गला दबाने से मौत हुई है.

'डिप्रेशन में थी'- अमृता के पति: वहीं एक्ट्रेस के पति चंद्रमणि ने बताया कि अमृता डिप्रेशन की शिकार थी. बार-बार वो नहाती थी और बहुत ज्यादा साफ-सफाई को लेकर परेशान रहती थी. अभिनेत्री की बहन वीना पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में फिलहाल परिजनों को कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. अब मौत की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच पूरी तरीके से उलझ गई है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत गला दबाने से हुई है. जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हो रही है. वहींं एक्ट्रेस के पति और परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया था. वहीं अब पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से ऑपिनियन लेने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी."-आनंद कुमार, एसपी, भागलपुर

इसे भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की हत्या हुई थी? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, 27 अप्रैल को घर में मिली थी लाश - Amrita Pandey Suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.