ETV Bharat / entertainment

Game Changer Third Single : कियारा के 'अप्सरा' लुक ने मचाया गदर, राम चरण संग गाने Jaana Hairan Sa का पोस्टर रिलीज - GAME CHANGER SONG JAANA HAIRAAN SA

राम चरण-कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' से नया सॉन्ग जाना हैरान से जल्द रिलीज होने वाला है जिसका खूबसूरत पोस्टर शेयर किया गया है.

Ram Charan-Kiara Advani
राम चरण-कियारा आडवाणी (SONG Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 28, 2024, 4:16 PM IST

मुंबई: राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड 'गेम चेंजर' का नया सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है उसके पहले मेकर्स ने राम चरण और कियारा आडवाणी का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही गाने की रिलीज डेट और टाइम भी बताया गया है. पोस्टर में कियारा के लुक को देखकर सब हैरान हो गया. कुछ लोगों ने कियारा के इस लुक की खूब तारीफ की वहीं कुछ लोगों को कियारा का यह लुक ज्यादा पसंद नहीं आया. कियारा के इस लुक को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.

कब रिलीज होगा सॉन्ग

राम चरण और कियारा आडवाणी ने की गेम चेंजर से नया सॉन्ग जाना हैरान सा जल्द ही रिलीज होगा. मेकर्स ने नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार और मेलोडी के मैजिक को फील करें, जाना हैरान सा लिरिकल आज 6 बजकर 3 मिनट पर रिलीज हो जाएगा'. इसमें श्रेया घोषाल और कार्थी ने अपनी आवाज दी है. गाने के पोस्टर में कियारा अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं. ऐसा लुक उनका अब तक किसी फिल्म में नहीं रहा है. उनके इस लुक पर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

कियारा आडवाणी बनीं अप्सरा

जाना हैरान सा गाने में कियारा को अप्सरा के रुप में दिखाया गया है जिसे देखकर फैंस थोड़े हैरान हुए और सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए. कई लोगों को उनका यह अलग लुक अच्छा लगा वहीं कई लोगों को यह पसंद नहीं आया. इसीलिए सोशल मीडिया पर कियारा के इस लुक को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांक गाना आज रिलीज होने वाला है जिसके बाद दर्शकों का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा. तब तक फैंस इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या कियारा आडवाणी का लुक सच में अजीब है या उनको इस अलग अवतार में देखकर सब चौंक गए हैं. राम चरण के साथ कियारा की यह दूसरी तेलुगु फिल्म होगी, पहली विनय विद्या राम (2019) थी.

गेम चेंजर के साथ निर्देशक एस शंकर कमबैक करने जा रहे हैं. जो पॉलीटिकल थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में, राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो एक भ्रष्ट व्यवस्था से मुकाबला करता है और अपनी भूमिका में दिमाग और साहस दोनों लाता है. राम चरण और कियारा की गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड 'गेम चेंजर' का नया सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है उसके पहले मेकर्स ने राम चरण और कियारा आडवाणी का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही गाने की रिलीज डेट और टाइम भी बताया गया है. पोस्टर में कियारा के लुक को देखकर सब हैरान हो गया. कुछ लोगों ने कियारा के इस लुक की खूब तारीफ की वहीं कुछ लोगों को कियारा का यह लुक ज्यादा पसंद नहीं आया. कियारा के इस लुक को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.

कब रिलीज होगा सॉन्ग

राम चरण और कियारा आडवाणी ने की गेम चेंजर से नया सॉन्ग जाना हैरान सा जल्द ही रिलीज होगा. मेकर्स ने नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार और मेलोडी के मैजिक को फील करें, जाना हैरान सा लिरिकल आज 6 बजकर 3 मिनट पर रिलीज हो जाएगा'. इसमें श्रेया घोषाल और कार्थी ने अपनी आवाज दी है. गाने के पोस्टर में कियारा अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं. ऐसा लुक उनका अब तक किसी फिल्म में नहीं रहा है. उनके इस लुक पर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

कियारा आडवाणी बनीं अप्सरा

जाना हैरान सा गाने में कियारा को अप्सरा के रुप में दिखाया गया है जिसे देखकर फैंस थोड़े हैरान हुए और सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए. कई लोगों को उनका यह अलग लुक अच्छा लगा वहीं कई लोगों को यह पसंद नहीं आया. इसीलिए सोशल मीडिया पर कियारा के इस लुक को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांक गाना आज रिलीज होने वाला है जिसके बाद दर्शकों का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा. तब तक फैंस इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या कियारा आडवाणी का लुक सच में अजीब है या उनको इस अलग अवतार में देखकर सब चौंक गए हैं. राम चरण के साथ कियारा की यह दूसरी तेलुगु फिल्म होगी, पहली विनय विद्या राम (2019) थी.

गेम चेंजर के साथ निर्देशक एस शंकर कमबैक करने जा रहे हैं. जो पॉलीटिकल थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में, राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो एक भ्रष्ट व्यवस्था से मुकाबला करता है और अपनी भूमिका में दिमाग और साहस दोनों लाता है. राम चरण और कियारा की गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.