हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ साउथ में, बल्कि पूरे देश में हैं. आज (8 अप्रैल को) ये सुपरस्टार 42 साल का हो गया है. अपने खास दिन पर सुपरस्टार फैंस से मिलने के लिए घर से बाहर आए. इससे पहले वे आधी रात को घर से बाहर आकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया था.
42वें जन्मदिन पर 'पुष्पराज' के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है. एक साउथ पैपराजी ने सुपरस्टार का एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा देखा जा सकता है. इस दौरान फैंस को पेपर पॉपर उड़ाते हुए देखा जा सकता है.
इस बीच 'पुष्पराज' को घर से बाहर निकलते हुए देख लोगों की भीड़ उनकी ओर दौड़ पड़ती हैं. वहीं, एक्टर की एक झलक पाने के लिए कुछ लोगों को पेड़ पर चहढ़ते हुए देखा गया. फैंस को शांत कराने के लिए अल्लू अर्जुन एक बार फिर घर से बाहर निकले और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग सनग्लास में सुपरस्टार काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने इसे व्हाइट पैंट के साथ पेयर किया था.
इससे पहले भी अल्लू अर्जुन ने घर से बाहर आकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया था. अपने 42वें बर्थडे पर एक्टर आधी रात को घर से बाहर निकले और अपने फैंस से मिले. फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी.