ETV Bharat / entertainment

मिमिक्री मामले में करण जौहर के सपोर्ट में एकता कपूर, बोलीं- जाओ पूछो उनसे, तो कॉमेडियन ने मांगी माफी - Karan Johar Mimicry - KARAN JOHAR MIMICRY

Karan Johar Mimicry : करण जौहर के मिमिक्री मामले में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने करण जौहर को सपोर्ट किया है और वहीं अब कॉमेडियन ने करण से माफी मांग ली है.

Ekta Kapoor
Ekta Kapoor (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 9:58 AM IST

मुंबई : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर एक कॉमेडी शो में अपनी मिमिक्री से बौखला गए हैं. एक्टर ने इस कॉमेडियन पर अपनी मिमिक्री करने के चलते निरााशा व्यक्त की है. साथ ही एक्टर क्रिप्टिक पोस्ट भी छोड़ा है. अब यह मामला पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में फैल चुका है. इस पर करण जौहर को अब फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर का सपोर्ट मिला है. एकता कपूर ने करण जौहर का पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें एक सलाह दी है.

Ekta Kapoor
एकता कपूर का पोस्ट (Ekta Kapoor)

एकता कपूर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर करण जौहर का पोस्ट शेयर कर लिखा है, ऐसा कई बार हुआ है, शोज में कभी कभी इस तरह का औछापन, और यहां तक कि अवार्ड फंक्शन में भी, और फिर वे उम्मीद करते हैं आप अटैंड करें, करण कृप्या जाओ उनसे पूछो, एक मूवी और आपके काम को कॉपी करने के लिए,'.

करण जौहर ने क्या लिखा था?

वहीं, एक कॉमेडी शो को देखने के बाद करण जौहर ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए लिखा था, मैं अपनी मां के साथ बैठा टीवी देख रहा था, तभी मैंने एक बड़े चैनल पर एक कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, एक कॉमेडियन बड़े ही घटिया अंदाज में मेरी मिमिक्री कर रहा था, मैं ट्रोल्स, फेसलेस और नेमलेस लोगों से यह उम्मीद करता हूं, लेकिन जब खुद के ही लोग ऐसा करते हैं और वो भी उसके लिए जो 25 साल से इंडस्ट्री में है, इससे पता चलता है कि हम किस दौर में हैं, मुझे इससे गुस्सा नहीं आया, बस उदास हुआ हूं'.

किस शो में हुई करण जौहर की 'बेइज्जती'?

बता दें, कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे...इंडिया को हंसाएंगे में कॉमेडियन केतन सिंह को करण जौहर की मिमिक्री करते देखा गया है. वहीं, केतन सिंह ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है.

कॉमेडियन ने मांगी माफी

रिपोर्ट्स की मानें तो, केतन सिंह ने करण जौहर से माफी मांग ली है. कॉमेडियन ने कहा है, मैं करण सर से माफी मांगना चाहता हूं, मैं उनकी पिछली रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी 5 से 6 बार देखी है, मैं उनके काम का बड़ा फैन हूं, अगर मेरे ऐसा करने से उनको हर्ट हुआ है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन मेरी इरादा उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था, मैं तो बस दर्शकों के हंसा रहा था, मैं कुछ एक्स्ट्रा किया'. वहीं, इस कॉमेडी शो के मेकर्स ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : खुद की मिमिक्री करने पर करण जौहर ने इस कॉमेडियन को लगाई फटकार!, बोले- इतना घटिया तरीका... - Karan Johar


मुंबई : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर एक कॉमेडी शो में अपनी मिमिक्री से बौखला गए हैं. एक्टर ने इस कॉमेडियन पर अपनी मिमिक्री करने के चलते निरााशा व्यक्त की है. साथ ही एक्टर क्रिप्टिक पोस्ट भी छोड़ा है. अब यह मामला पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में फैल चुका है. इस पर करण जौहर को अब फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर का सपोर्ट मिला है. एकता कपूर ने करण जौहर का पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें एक सलाह दी है.

Ekta Kapoor
एकता कपूर का पोस्ट (Ekta Kapoor)

एकता कपूर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर करण जौहर का पोस्ट शेयर कर लिखा है, ऐसा कई बार हुआ है, शोज में कभी कभी इस तरह का औछापन, और यहां तक कि अवार्ड फंक्शन में भी, और फिर वे उम्मीद करते हैं आप अटैंड करें, करण कृप्या जाओ उनसे पूछो, एक मूवी और आपके काम को कॉपी करने के लिए,'.

करण जौहर ने क्या लिखा था?

वहीं, एक कॉमेडी शो को देखने के बाद करण जौहर ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए लिखा था, मैं अपनी मां के साथ बैठा टीवी देख रहा था, तभी मैंने एक बड़े चैनल पर एक कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, एक कॉमेडियन बड़े ही घटिया अंदाज में मेरी मिमिक्री कर रहा था, मैं ट्रोल्स, फेसलेस और नेमलेस लोगों से यह उम्मीद करता हूं, लेकिन जब खुद के ही लोग ऐसा करते हैं और वो भी उसके लिए जो 25 साल से इंडस्ट्री में है, इससे पता चलता है कि हम किस दौर में हैं, मुझे इससे गुस्सा नहीं आया, बस उदास हुआ हूं'.

किस शो में हुई करण जौहर की 'बेइज्जती'?

बता दें, कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे...इंडिया को हंसाएंगे में कॉमेडियन केतन सिंह को करण जौहर की मिमिक्री करते देखा गया है. वहीं, केतन सिंह ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है.

कॉमेडियन ने मांगी माफी

रिपोर्ट्स की मानें तो, केतन सिंह ने करण जौहर से माफी मांग ली है. कॉमेडियन ने कहा है, मैं करण सर से माफी मांगना चाहता हूं, मैं उनकी पिछली रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी 5 से 6 बार देखी है, मैं उनके काम का बड़ा फैन हूं, अगर मेरे ऐसा करने से उनको हर्ट हुआ है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन मेरी इरादा उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था, मैं तो बस दर्शकों के हंसा रहा था, मैं कुछ एक्स्ट्रा किया'. वहीं, इस कॉमेडी शो के मेकर्स ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : खुद की मिमिक्री करने पर करण जौहर ने इस कॉमेडियन को लगाई फटकार!, बोले- इतना घटिया तरीका... - Karan Johar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.