पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा अपनी एक्टिंग के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. पहली बार एक्ट्रेस मराठी हिंदी फिल्म 'मुसाफिरा' में डेब्यू कर रही हैं. उनकी यह फिल्म इस सप्ताह शुक्रवार 2 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. जिसको लेकर स्मृति बेहद एक्साइटेड हैं. इसके साथ स्मृति भोजपुरी की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मराठी फिल्म में भी काम किया है. इस फिल्म में उनके साथ सुपर स्टार पुष्कर जोग, पूजा सावंत, दिशा परदेशी और पुष्कराज चिरपुटकर अहम रोल में हैं.
पहली बार किया मराठी फिल्म में काम: इस फिल्म को लेकर स्मृति सिन्हा ने कहा कि यह उनके लिए अपने टायलेंट को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का यह शानदार मौका था. जिसे लेकर उन्होंने काफी मेहनत की है और उन्हें भरोसा है कि उनका काम मराठी ऑडियंस को भी बेहद पसंद आने वाला है. वहीं हिंदी दर्शकों को भी उनकी पहली मराठी हिंदी फिल्म 'मुसाफिरा' अपनी ओर जरूर खीचेगी. 2 फरवरी को सिनेमा घर में मुसाफिर रिलीज होगी. यह फिल्म उनके जीवन में काफी अहम है क्योंकि मराठी में पहली बार उन्होंने काम किया है. उनका मानना है कि इस फिल्म को दर्शकों का पूरा प्यार मिलेगा.
2023 में आई कई बोजपुरी फिल्में: बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के लिए साल 2023 कमाल का रहा है, उन्होंने पिछले साल कई भोजपुरी की दमदार फिल्मों में का्म किया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. इस बीते साल में स्मृति सिन्हा ने ना सिर्फ एक से बढ़ कर एक फिल्म दिए, बल्कि उन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. इस वजह से स्मृति एक बार फिर भोजपुरी निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बन गई.