मुंबई : 'सदी के महानायक' भी उस दिन के साक्षात गवाह बने जब राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बीती 22 जनवरी को हो रहा था. 'बिग बी' यहां अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग पहुंचे थे. 'बिग बी' और अभिषेक बतौर वीआईपी गेस्ट इस समारोह में पहुंचे थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अनिल अंबानी, जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार से मुलाकात भी की थी. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी उस जगह बिग बी का अभिवादन करने पहुंचे थे, जहां महानायक बैठे थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संपन्न होने के बाद पीएम ने संबोधन किया और उसके बाद सभी स्टार्स को रामलला के बारी-बारी से दर्शन करने का मौका मिला. वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी राम मंदिर में प्रवेश कर प्रभु श्रीराम के चरणों में नमस्तक किया और अपनी खूबसूरत तस्वीरें रामजी के साथ क्लिक करवा उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
-
T 4899 - बोल सिया पति रामचंद्र की जय 🚩 pic.twitter.com/6S8rhQD8Uk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T 4899 - बोल सिया पति रामचंद्र की जय 🚩 pic.twitter.com/6S8rhQD8Uk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 22, 2024T 4899 - बोल सिया पति रामचंद्र की जय 🚩 pic.twitter.com/6S8rhQD8Uk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 22, 2024
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट में जय श्रीराम के नारे लगाए. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिग बी भगवान श्रीराम के आगे हाथ जोड़े विनती करते दिख रहे हैं. बिग बी ने आधी रात 2.55 बजे इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, बोल सिया पति रामचंद्र की जय '. इन तस्वीरों को महानायक ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें, अमिताभ बच्चन के साथ-साथ थलाइवा रजनीकांत और मेगास्टार चिरंजीवी जैसे साउथ सुपरस्टार भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुशी-खुशी पहुंचे थे. वहीं, सभी स्टार्स बीती रात ही अपने घर लौट चुके हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन इस साल 9 मई को रिलीज हो रही फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में होंगे. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन को विलेन के रोल में देखा जाएगा.