ETV Bharat / entertainment

Pics : 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन की रामलला संग पहली तस्वीर, शेयर कर बोले बिग बी- जय श्रीराम - अमिताभ बच्चन की रामलला संग फोटो

Amitabh Bachchan with Ramlalla: 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान राम के दर्शन करने का मौका मिला. बिग बी ने भगवान राम के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. साथ ही भगवान राम का जयकारा भी लगाया है.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:11 PM IST

मुंबई : 'सदी के महानायक' भी उस दिन के साक्षात गवाह बने जब राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बीती 22 जनवरी को हो रहा था. 'बिग बी' यहां अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग पहुंचे थे. 'बिग बी' और अभिषेक बतौर वीआईपी गेस्ट इस समारोह में पहुंचे थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अनिल अंबानी, जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार से मुलाकात भी की थी. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी उस जगह बिग बी का अभिवादन करने पहुंचे थे, जहां महानायक बैठे थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संपन्न होने के बाद पीएम ने संबोधन किया और उसके बाद सभी स्टार्स को रामलला के बारी-बारी से दर्शन करने का मौका मिला. वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी राम मंदिर में प्रवेश कर प्रभु श्रीराम के चरणों में नमस्तक किया और अपनी खूबसूरत तस्वीरें रामजी के साथ क्लिक करवा उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट में जय श्रीराम के नारे लगाए. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिग बी भगवान श्रीराम के आगे हाथ जोड़े विनती करते दिख रहे हैं. बिग बी ने आधी रात 2.55 बजे इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, बोल सिया पति रामचंद्र की जय '. इन तस्वीरों को महानायक ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

बता दें, अमिताभ बच्चन के साथ-साथ थलाइवा रजनीकांत और मेगास्टार चिरंजीवी जैसे साउथ सुपरस्टार भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुशी-खुशी पहुंचे थे. वहीं, सभी स्टार्स बीती रात ही अपने घर लौट चुके हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन इस साल 9 मई को रिलीज हो रही फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में होंगे. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन को विलेन के रोल में देखा जाएगा.


मुंबई : 'सदी के महानायक' भी उस दिन के साक्षात गवाह बने जब राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बीती 22 जनवरी को हो रहा था. 'बिग बी' यहां अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग पहुंचे थे. 'बिग बी' और अभिषेक बतौर वीआईपी गेस्ट इस समारोह में पहुंचे थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अनिल अंबानी, जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार से मुलाकात भी की थी. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी उस जगह बिग बी का अभिवादन करने पहुंचे थे, जहां महानायक बैठे थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संपन्न होने के बाद पीएम ने संबोधन किया और उसके बाद सभी स्टार्स को रामलला के बारी-बारी से दर्शन करने का मौका मिला. वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी राम मंदिर में प्रवेश कर प्रभु श्रीराम के चरणों में नमस्तक किया और अपनी खूबसूरत तस्वीरें रामजी के साथ क्लिक करवा उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट में जय श्रीराम के नारे लगाए. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बिग बी भगवान श्रीराम के आगे हाथ जोड़े विनती करते दिख रहे हैं. बिग बी ने आधी रात 2.55 बजे इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, बोल सिया पति रामचंद्र की जय '. इन तस्वीरों को महानायक ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

बता दें, अमिताभ बच्चन के साथ-साथ थलाइवा रजनीकांत और मेगास्टार चिरंजीवी जैसे साउथ सुपरस्टार भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुशी-खुशी पहुंचे थे. वहीं, सभी स्टार्स बीती रात ही अपने घर लौट चुके हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन इस साल 9 मई को रिलीज हो रही फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में होंगे. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन को विलेन के रोल में देखा जाएगा.


Last Updated : Jan 23, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.