ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन डे पर नयनतारा-विग्नेश के प्यार के 10 साल पूरे, एक्ट्रेस ने पति पर लुटाया बेशुमार प्यार - Nayanthara Valentine day 2024

Valentine's Day 2024 : विग्नेश शिवान ने स्टार वाइफ नयनतारा संग वैलेंटाइन डे खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और अब नयनतारा ने पति विग्नेश शिवान के लिए स्पेशल वैलेंटाइन डे पोस्ट शेयर किया है.

नयनतारा
नयनतारा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 4:59 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 5:15 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरलेडी और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आईं एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने स्टार हसबैंड विग्नेश शिवान को इस वैलेंटाइन बेहतरीन तोहफा दिया है. पहले नयनतारा ने अपने बच्चों संग वैलेंटाइन डे मनाने की तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद विग्नेश शिवान ने स्टार वाइफ नयनतारा संग वैलेंटाइन डे खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और अब नयनतारा ने पति विग्नेश शिवान के लिए रिटर्न में स्पेशल वैलेंटाइन डे पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति को रिटर्न गिफ्ट देते हुए बताया है कि उनकी रिेलेशनशिप को 10 साल हो चुके हैं.

नयनतारा-विग्नेश के प्यार के 10 साल

नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति विग्नेश संग प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं, जितना तुम कभी नहीं जान सकते,जितना मैं कभी कह नहीं सकती, उससे कहीं अधिक,लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं आपको हर रोज प्यार दूंगी, हैप्पी वैलेंटाइन्स डे मेरी, हमारे प्यार और आशीर्वाद के 10 साल.

विग्नेश शिवान ने लुटाया था प्यार

नयनतारा से पहले विग्नेश ने अपनी स्टार वाइफ नयनतारा के साथ अपनी लविंग तस्वीरें शेयर कर उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया था. विग्नेश ने लिखा था, प्यार के 10 साल, प्यार में विश्वास रखने वालों को वैलेंटाइन डे की बधाई. इस पोस्ट के साथ विग्नेश ने पत्नी नयनतारा संग खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी.

नयनतारा ने पहले बच्चों संग मनाया था वैलेंटाइन

आज 14 फरवरी को सबसे पहले नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों उईर और उलग संग वैलेंटाइन डे मनाने की तस्वीरें शेयर की थी. अपने खूबसूरत और प्यारे बच्चों संग तस्वीरें शेयर कर नयनतारा ने लिखा था, मैं अपने उईर और उलग को प्यार करती हूं, अब तक का मेरा सबसे बेस्ट वैलेंटाइन डे मनाने के लिए शुक्रिया.

ये भी पढ़ें : करीना कपूर से नयनतारा तक, वैलेंटाइन डे इन्जॉय कर रहे ये बॉलीवुड-साउथ सेलेब्स, देखें किस अंदाज में किया प्यार का इजहार


हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरलेडी और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आईं एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने स्टार हसबैंड विग्नेश शिवान को इस वैलेंटाइन बेहतरीन तोहफा दिया है. पहले नयनतारा ने अपने बच्चों संग वैलेंटाइन डे मनाने की तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद विग्नेश शिवान ने स्टार वाइफ नयनतारा संग वैलेंटाइन डे खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और अब नयनतारा ने पति विग्नेश शिवान के लिए रिटर्न में स्पेशल वैलेंटाइन डे पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति को रिटर्न गिफ्ट देते हुए बताया है कि उनकी रिेलेशनशिप को 10 साल हो चुके हैं.

नयनतारा-विग्नेश के प्यार के 10 साल

नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति विग्नेश संग प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं, जितना तुम कभी नहीं जान सकते,जितना मैं कभी कह नहीं सकती, उससे कहीं अधिक,लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं आपको हर रोज प्यार दूंगी, हैप्पी वैलेंटाइन्स डे मेरी, हमारे प्यार और आशीर्वाद के 10 साल.

विग्नेश शिवान ने लुटाया था प्यार

नयनतारा से पहले विग्नेश ने अपनी स्टार वाइफ नयनतारा के साथ अपनी लविंग तस्वीरें शेयर कर उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया था. विग्नेश ने लिखा था, प्यार के 10 साल, प्यार में विश्वास रखने वालों को वैलेंटाइन डे की बधाई. इस पोस्ट के साथ विग्नेश ने पत्नी नयनतारा संग खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी.

नयनतारा ने पहले बच्चों संग मनाया था वैलेंटाइन

आज 14 फरवरी को सबसे पहले नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों उईर और उलग संग वैलेंटाइन डे मनाने की तस्वीरें शेयर की थी. अपने खूबसूरत और प्यारे बच्चों संग तस्वीरें शेयर कर नयनतारा ने लिखा था, मैं अपने उईर और उलग को प्यार करती हूं, अब तक का मेरा सबसे बेस्ट वैलेंटाइन डे मनाने के लिए शुक्रिया.

ये भी पढ़ें : करीना कपूर से नयनतारा तक, वैलेंटाइन डे इन्जॉय कर रहे ये बॉलीवुड-साउथ सेलेब्स, देखें किस अंदाज में किया प्यार का इजहार


Last Updated : Feb 14, 2024, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.