बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बेरोजगारों युवाओं के लिए खुशखबरी है. उन्हें रोजगार देने के लिए संयुक्त श्रम भवन में 3 सितंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी बेगूसराय के नियोजनालय की ओर से दी गई है. बताया गया है कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार दिया जाएगा.
170 युवाओं को मिलेगा रोजगार: इस मेले का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक किया जाएगा. जिसमें वालकारो इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं एक दिवसीय कैंप के बारे में बताया गया है कि निजी क्षेत्र की कंपनी बालकरो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 170 पदों पर बहाली करेगी.
कितना मिलेगा वेतन?: रोजगार के लिए योग्यता में ग्रेजुएशन के साथ स्पोकेन इंग्लिश अनिवार्य है. जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि मशीन ऑपरेटर के पोस्ट पर इंटर के आसपास पढ़े लिखे 100 बेरोजगार युवा को कर्नाटक में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. जिन्हें वेतन के रूप में 13100 रुपये के अलावा अन्य कई सुविधा मिलेगी.
इन राज्यों में मिलेगा रोजगार: वहीं ट्रेनिंग ऑपरेटर के पोस्ट पर मैट्रिक पास और आईटीआई फिटर की डिग्री हासिल कर चुके 40 युवाओं को 16100 रुपये वेतन के साथ ईपीएफ आदि सुविधा मिलेगी. इन सभी को तमिलनाडु, अलवर और गुजरात में रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा. जबकि जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर मैट्रिक पास डिप्लोमा डिग्रीधारी 30 युवाओं को 18500 वेतन के साथ ईपीएफ आदि सुविधा के साथ गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
पढ़ें-आप भी मॉरीशस में करना चाहते हैं नौकरी? श्रम संसाधन विभाग लेकर आया है सुनहरा अवसर - Job Opportunities