पटना: बिहार में 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने नामांकन की पहल शुरू कर दी है. प्रदेश में बीएड के लिए लगभग 37000 के करीब सीटें हैं, जिसके लिए नोडल यूनिवर्सिटी एलएनएमयू दरभंगा है. बीएड के सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो रही है, जो 26 मई तक चलेगी. वहीं विलंब शुल्क के साथ 27 में से 2 जून तक ऑनलाइन आवेदन होगा. आवेदन के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lmnu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कितना होगा आवेदन शुल्क?: 1 जून से 4 जून तक पेमेंट की अंतिम तिथि है, जबकि एडमिट कार्ड 17 जून को जारी कर दिया जाएगा. अभ्यार्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसमें सामान्य श्रेणी के लिए ₹1000 जबकि ईडब्ल्यूएस, महिला बीसी और ईबीसी के लिए 750 रुपया और एससी-एसटी के लिए ₹500 आवेदन शुल्क है. संयुक्त परीक्षा के आधार पर प्रदेश के 13 विश्वविद्यालय में 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. बीएड कार्यक्रम में नामांकन के लिए इस प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों का बैठना अनिवार्य है.
कब है बीएड की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा?: एलएनएमयू दरभंगा ने सीईटी बीएड 2024 के लिए संभावित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. आगामी 25 जून को प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जानी है. बिहार बीएड एंटरेंस एक्जाम ऐडमिशन 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को कम से कम 50 परसेंट अंक के साथ स्नातक पास होना बहुत जरूरी है. 55 परसेंट अंकों के साथ मास्टर इन साइंस, सोशल साइंस, मानवता और इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पास करना भी जरूरी है. इसके अलावा बिहार सरकार के नियम के अनुसार अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग और विकलांग लोगों के लिए छूट भी प्रदान की गई है.
पढ़ें- बिहार में बीएड घोटाला: ढाई-ढाई लाख में डिग्री बांटने का आरोप, शिक्षा मंत्री को जाना पड़ा था जेल