नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी जो किसी भी वित्तमंत्री के लिए एक रिकॉर्ड होगा. इससे पहले, मोरारजी देसाई ने लगातार छह बार केंद्रीय बजट पेश किया था. दिलचस्प बात यह है कि मोरारजी देसाई ने रिकॉर्ड 10 बार बजट पेश किया था, जबकि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 9 बार बजट पेश किया था.
केंद्रीय बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा. इसे वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली भाजपा नेता निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी. हाल के पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह ही केंद्रीय बजट 2024 भी पेपरलेस फॉर्मेट में पेश किया जायेगा. यह बजट पिछले महीने फिर से चुने जाने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का पहला बजट होगा.
केंद्रीय बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें: केंद्रीय बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए, आप विभिन्न समाचार चैनलों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं. यहां उन स्रोतों पर एक नजर डालें जहां से आप बजट 2024 तक पहुंच सकते हैं:
टीवी: सभी भारतीय समाचार चैनल केंद्रीय बजट का लाइव कवरेज प्रदान करेंगे. आप इसे दूरदर्शन या संसद टीवी पर भी देख सकते हैं.
सरकारी वेबसाइट: भारत सरकार की बजट की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.indiabudget.gov.in/) या वित्त मंत्रालय की वेबसाइट (finmin.nic.in) भी केंद्रीय बजट से संबंधित लाइव स्ट्रीम और अपडेट प्रदान करेगी.
यूट्यूब लाइव: कई समाचार चैनल और मीडिया संगठन अपने YouTube चैनलों पर केंद्रीय बजट का लाइव स्ट्रीम भी करेंगे. केंद्रीय बजट के लाइव कवरेज और गहन विश्लेषण के लिए ETV Bharat को फॉलो करें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लाइव भाषण देखने के लिए आप संसद टीवी के YouTube चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 से 1995 के बीच लगातार पांच बार बजट पेश किया था. प्रणब मुखर्जी ने अबतक 8 बार बजट पेश किया था लेकिन लगातार बजट पेश करने का मौका उन्हें पांच बार ही मिला. संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के साथ शुरू हुआ.
लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने केंद्रीय बजट के अलावा रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने का फैसला किया है. बजट पर बहस के लिए कुल 20 घंटे का समय आवंटित किया गया है.