ETV Bharat / business

GDP की खबर के बाद झूमा सेंसेक्स, अब तक के ऑल टाइम रिकॉर्ड स्तर पर - शेयर बाजार

Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है. बीएसई पर सेंसेक्स 1,028 अंकों के उछाल के साथ 73,528 पर कारोबार कर रहे है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.39 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,289 पर कारोबार कर रहे. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
स्टॉक मार्केट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 12:08 PM IST

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे है. बीएसई पर सेंसेक्स 1,028 अंकों के उछाल के साथ 73,528 पर कारोबार कर रहे है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.39 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,289 पर कारोबार कर रहे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे. हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिनमें ऑटो, मेटल, पावर, बैंक, कैपिटल गुड्स 1-3 फीसदी ऊपर हैं. वहीं, निफ्टी बैंक करीब 2 फीसदी चढ़ा.

अमेरिकी बाजारों से रात भर मिले मजबूत संकेतों और तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने के कारण घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार किया.

सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 399 अंकों के उछाल के साथ 72,885 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.63 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,120 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, ऑटो स्टॉक फोकस में रहेंगे.

गुरुवार के 82.91 के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया 82.86 प्रति डॉलर पर खुला.

गुरुवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 72,500 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी के गिरावट के साथ 22,041 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान एमएंडएम, अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मारुति सुजुकी और अडाणी पोर्ट्स निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और डिविस लैब्स लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

एशियाई प्रतिस्पर्धियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ क्योंकि निवेशक प्रमुख अमेरिकी और घरेलू आर्थिक आंकड़ों के लिए तैयार थे. अधिकांश सेक्टोरल सूचकांकों में कटौती के साथ कारोबार हुआ, जिसमें मीडिया पैक सबसे खराब प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा, क्योंकि इसमें लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई. पीएसयू बैंक इंडेक्स टॉप सेक्टोरल गेनर में रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे है. बीएसई पर सेंसेक्स 1,028 अंकों के उछाल के साथ 73,528 पर कारोबार कर रहे है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.39 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,289 पर कारोबार कर रहे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे. हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिनमें ऑटो, मेटल, पावर, बैंक, कैपिटल गुड्स 1-3 फीसदी ऊपर हैं. वहीं, निफ्टी बैंक करीब 2 फीसदी चढ़ा.

अमेरिकी बाजारों से रात भर मिले मजबूत संकेतों और तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने के कारण घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार किया.

सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 399 अंकों के उछाल के साथ 72,885 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.63 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,120 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, ऑटो स्टॉक फोकस में रहेंगे.

गुरुवार के 82.91 के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया 82.86 प्रति डॉलर पर खुला.

गुरुवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 72,500 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी के गिरावट के साथ 22,041 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान एमएंडएम, अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मारुति सुजुकी और अडाणी पोर्ट्स निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और डिविस लैब्स लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

एशियाई प्रतिस्पर्धियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ क्योंकि निवेशक प्रमुख अमेरिकी और घरेलू आर्थिक आंकड़ों के लिए तैयार थे. अधिकांश सेक्टोरल सूचकांकों में कटौती के साथ कारोबार हुआ, जिसमें मीडिया पैक सबसे खराब प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा, क्योंकि इसमें लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई. पीएसयू बैंक इंडेक्स टॉप सेक्टोरल गेनर में रहा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 1, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.