मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 736 अंकों के गिरावट के साथ 72,012 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.10 फीसदी के गिरावट के साथ 21,813 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टर लाल निशान में रहे.
आज के कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडालको टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, बीपीसीएल, टीसीएस, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर ने गिरावट के साथ कारोबार किया. हेल्थकेयर, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर में 1 से 2 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में कारोबार किए.
घरेलू बेंचमार्क में गिरावट उपभोक्ता, आईटी और एनर्जी शेयरों में कमजोरी के कारण हुआ है. बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एलएंडटी, इंफोसिस, एचयूएल, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचसीएलटेक और टाटा मोटर्स जैसे फ्रंटलाइन शेयरों ने आज गिरावट के कारण बने है. सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच 19 मार्च को भारतीय इक्विटी सूचकांक 1 फीसदी गिर गया और निफ्टी 21,800 पर पहुंच गया.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 351 अंकों के गिरावट के साथ 72,396 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी के गिरावट के साथ 21,945 पर ओपन हुआ.