ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 : युवराज सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार - युवराज ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Yuvraj Singh denies to contest Loksabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों में युवराज सिंह के गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूर्व क्रिकेटर का बयान सामने आया है. युवराज सिंह ने सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका जुनून कई तरीकों से जरुरतमंद लोगों का समर्थन और उनकी मदद करने में है, जिसे वह अपनी संस्था के माध्यम से जारी रखेंगे. फिलहाल राजनीति में आने का उनका कोई मन नहीं है.

Yuvraj Singh denies to contest Loksabha Elections (Yuvraj Singh File Photo - IANS)
युवराज सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का खबरों को किया खारिज (Yuvraj Singh File Photo - IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 3:32 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ ही समय शेष बचा है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें निकलकर सामने आई, जिनमें दावा किया गया था कि आ रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कई मशहूर हस्तियों को मैदान में उतार सकती है. इन्हीं में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम भी सामने आया कि बीजेपी युवराज को पंजाब से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. सन्नी देओल की जगह युवराज को गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया जा सकता है. चुनाव लड़ने की सभी खबरों को युवराज सिंह ने खारिज करते हुए ऐलान कर दिया है कि वो फिलहाल चुनावी राजनीति से दूर ही हैं.

युवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों का खंडन करते हुए लिखा, 'मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है. और मैं अपने फाउंडेशन @YOUWECAN के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार बदलाव लाना जारी रखें'.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी गुरुवार को बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, जिसमें कई दिग्गज, नामचीन हस्तियों पर भाजपा दांव लगा सकती है.

पढ़ें: दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की अभियान की घोषणा, संकल्प पत्र के लिए लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ ही समय शेष बचा है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें निकलकर सामने आई, जिनमें दावा किया गया था कि आ रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कई मशहूर हस्तियों को मैदान में उतार सकती है. इन्हीं में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम भी सामने आया कि बीजेपी युवराज को पंजाब से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. सन्नी देओल की जगह युवराज को गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया जा सकता है. चुनाव लड़ने की सभी खबरों को युवराज सिंह ने खारिज करते हुए ऐलान कर दिया है कि वो फिलहाल चुनावी राजनीति से दूर ही हैं.

युवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों का खंडन करते हुए लिखा, 'मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है. और मैं अपने फाउंडेशन @YOUWECAN के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार बदलाव लाना जारी रखें'.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी गुरुवार को बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, जिसमें कई दिग्गज, नामचीन हस्तियों पर भाजपा दांव लगा सकती है.

पढ़ें: दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की अभियान की घोषणा, संकल्प पत्र के लिए लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

Last Updated : Mar 2, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.