ETV Bharat / bharat

प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीटकर हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुए आरोपी, CCTV फुटेज आया सामने - Youth Lynched In Balotra - YOUTH LYNCHED IN BALOTRA

Youth Lynched Love Affair In Balotra, राजस्थान के बालोतरा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, हत्या के बाद आरोपी शव को अस्पताल परिसर में छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Youth Lynched Love Affair In Balotra
प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीटकर हत्या (ETV BHARAT Balotra)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 3:33 PM IST

अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुए आरोपी (ETV BHARAT Balotra)

बालोतरा: जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर अस्पताल परिसर में बॉडी को छोड़कर वहां से फरार हो गए. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोप है कि युवक एक युवती से मिलने के लिए गया था और शुक्रवार रात को आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह वाकया जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार रात को क्षेत्र में एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार बाटाडू निवासी मगाराम (25) जो कि शनिवार रात को युवती के गांव गया था, जहां कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और फिर उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी पिकअप में डालकर बॉडी को सिणधरी अस्पताल लेकर आए और परिसर में शव को छोड़कर वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें - कुएं में मिली लापता किशोर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप - Dead Body Recovered From Well

एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है. - सुरेश कुमार, सिणधरी थाना अधिकारी

सिणधरी थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने : इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना के बाद शनिवार सुबह बदमाश युवक को अचेत अवस्था मे सिणधरी अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई. खुटेज में एक पिकअप गाड़ी दिखाई दे रही और बदमाश अस्पताल से खाली स्ट्रक्चर लेकर बाहर आए और फिर युवक को उस पर लेटकर हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए.

अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुए आरोपी (ETV BHARAT Balotra)

बालोतरा: जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर अस्पताल परिसर में बॉडी को छोड़कर वहां से फरार हो गए. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोप है कि युवक एक युवती से मिलने के लिए गया था और शुक्रवार रात को आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह वाकया जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार रात को क्षेत्र में एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार बाटाडू निवासी मगाराम (25) जो कि शनिवार रात को युवती के गांव गया था, जहां कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और फिर उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी पिकअप में डालकर बॉडी को सिणधरी अस्पताल लेकर आए और परिसर में शव को छोड़कर वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें - कुएं में मिली लापता किशोर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप - Dead Body Recovered From Well

एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है. - सुरेश कुमार, सिणधरी थाना अधिकारी

सिणधरी थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने : इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना के बाद शनिवार सुबह बदमाश युवक को अचेत अवस्था मे सिणधरी अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई. खुटेज में एक पिकअप गाड़ी दिखाई दे रही और बदमाश अस्पताल से खाली स्ट्रक्चर लेकर बाहर आए और फिर युवक को उस पर लेटकर हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.