नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में युवती पर चाकू से वार किए जाने की घटना सामने आई है. घटना में युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना 22 मार्च की बताई जा रही है, जब युवती मुखर्जी नगर इलाके में स्थित लाइब्रेरी गई थी. आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी का नाम अमन है और उसकी उम्र 22 साल है. वह अक्सर इस इलाके की सड़क पर भटकता रहता है और इलाके के लोग उसका मजाक उड़ाते हैं, जिससे वह परेशान. उसे गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के सिंघु गांव में महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर से मिला खून से लथपथ शव
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती ने भी उसका मजाक उड़ाया था, जिसके बाद युवती को लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आते देख उसने सब्जी बेचने वाले की रेहड़ी से चाकू उठाकर उसने हमला कर दिया. गनीमत रही कि राहगीरों ने आरोपी को पकड़ लिया, जिससे लड़की को गंभीर चोट नहीं आई. अगर लोगों ने उसे न रोका होता तो वह युवती को गंभीर रूप से घायल कर सकता था. गौरतलब है कि राजधानी में पहले भी युवती पर चाकू से हमला किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली