नई दिल्ली: मानसून के चलते देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इसी सिलसिले में आज सोमवार को भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Water logging in several parts of the city after heavy rains.
— ANI (@ANI) August 26, 2024
(Visuals from Ghatlodiya area) pic.twitter.com/VHc2cOARKs
मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना दबाव अब गहरे दबाव में तब्दील हो गया है. 25 अगस्त को रात 11:30 बजे, गहरा दबाव राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. आईएमडी ने सुबह 2 बजे जारी अपडेट में कहा कि इस सिस्टम के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ने, दक्षिण राजस्थान और गुजरात को प्रभावित करने और 29 अगस्त तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अलर्ट में 27 अगस्त तक गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात में जोरदार बारिश के चलते वलसाड और नवसारी में सैकड़ो लोगों को सुरक्षित स्ठानों पर भेज दिया गया है. बता दें, यहां पर पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में भारी जल-जमाव हो गया है. सामान्य जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Water logging in several parts of the city after heavy rains.
— ANI (@ANI) August 26, 2024
(Visuals from Naranpura area) pic.twitter.com/u29L4FKL5h
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में दक्षिण और मध्य राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र के उत्तरी मध्य भाग और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. गुजरात को लेकर विभाग ने कहा कि यहां के कुछ जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली में भी कमोबेश यही हाल है. अगले 5 दिन संभलकर रहने की हिदायत दी गई है. बादल छाए रह सकते हैं. कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.