हैदराबाद: ये हैं रविवार, 31 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित बीजेपी की महारैली हुई. रैली में पीएम मोदी बोले- लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि भारत का विकास करने और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है.
- राजधानी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजित हुई. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाए. यह रैली केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित हुई.
- पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को रविवार को भारत रत्न मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे.
- आयकर विभाग ने रविवार को कांग्रेस पार्टी को 1,745 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस भेजा. अब तक 3,567 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा जा चुका है.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के 400 से ज्यादा सीट जीतने के दावे का रविवार को मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि भाजपा 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.
- देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजीबो-गरीब ऐलान किया. उन्होंने आधिकारिक कार्यक्रमों में रेड कारपेट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
- नेपाल ने चीन से तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के साथ 14 पारंपरिक सीमा बिंदुओं को खोलने का आग्रह किया. नेपाल ने द्विपक्षीय व्यापार, वाणिज्य के साथ-साथ लोगों की आवाजाही के लिए भी सीमाएं खोलने का आग्रह किया है.
- मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब एक सीएसके समर्थक ने जश्न मनाया, तो मुंबई इंडियंस के समर्थकों ने उसका सिर फोड़ दिया. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.
- बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अजय देवगन स्टारर फिल्म शैतान अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 3 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
- रणदीप हुड्डा ने किलियन मर्फी की ऑस्कर विनिंग फिल्म ओपनहाइमर की आलोचना की है. रणदीप ने कहा कि अमेरिकी प्रोपेगेंडा केंद्रित फिल्में बनाते हैं.