ETV Bharat / bharat

EVM से भरा ट्रक स्ट्रांगरूम के सामने देख भड़के सपाइयों का हंगामा; बोले- गड़बड़ी की साजिश; यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर - Jaunpur Lok Sabha seat voting - JAUNPUR LOK SABHA SEAT VOTING

जौनपुर में मतदान के बाद सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करा दिए. इसके बाद रात में अचानक एक मिनी ट्रक पहुंचा. इसमें ईवीएम भरी थी. गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए सपाइयों ने हंगामा कर दिया.

जौनपुर में रिजर्व ईवीएम स्ट्रांग रूम के  पास पहुंचने पर हंगामा हो गया.
जौनपुर में रिजर्व ईवीएम स्ट्रांग रूम के पास पहुंचने पर हंगामा हो गया. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 8:49 AM IST

Updated : May 27, 2024, 6:29 AM IST

स्ट्रांग रूम के पास ईवीएम से भरी डीसीएम पहुंचने पर हंगामा हो गया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

जौनपुर : जौनपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को वोटिंग हुई. मतदान समाप्त होने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम जमा करा दिए. स्ट्रांग रूम के बाहर जवानों को तैनात कर दिया गया. सपा कार्यकर्ता भी यहां ईवीएम की निगरानी में लगे थे. इस बीच रात 11 बजे के आसपास EVM से भरा एक मिनी ट्रक पहुंच गया. सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. डीएम के अनुसार मिनी ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं. कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है. डीसीएम को दूसरी जगह खड़ा कराना था, यह गलती से स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गया था.

डीएम ने सपाइयों को समझाया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. देर शाम मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को इसी स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में जमा कराया गया. स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है. यहां कई सपा कार्यकर्ता भी निगरानी में लगे थे. देर रात करीब 11 बजे मुंगरा बादशाहपुर से फिरोजाबाद नंबर की एक डीसीएम पहुंची. इसमें काफी संख्या में ईवीए थे. कुछ सपाइयों ने इसे देखा तो विरोध करना शुरू कर दिया.

सपा कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने डीसीएम में सवार चालक और अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वाहन गलती से यहां चला आया है. कुछ ही देर में मौके पर सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. सपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि ईवीएम को जिस तरह से बिना जांच-पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया, उससे वोटों की गिनती में गड़बड़ी किए जाने की आशंका है.

कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया ट्रक : जानकारी के बाद बीडियो जौनपुर, एडीएम वित्त समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने सपाइयों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद रात करीब 1 बजे डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों ने कार्यकर्ताओं को समझाया. इसके बाद ईवीएम से लदे डीसीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया. इसके बाद मालिनी विधायक लकी यादव, मुंगरा बादशाहपुर विधायक पंकज पटेल, सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के साथ सैकड़ों समर्थक पूरी रात स्ट्रांग रूम के बाहर डटे रहे.

डीएम बोले- ईवीएम का कराया गया सत्यापन : मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डीसीएम में रिजर्व ईवीएम थीं. अगर मशीन कम पड़ जाती है या कहीं खराबी आती है तो इसे रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा जाता है. नायब तहसीलदार इसके प्रभारी थे. डीसीएम गलती से वहां पहुंच गया था. रिजर्व ईवीएम, मतदान के दौरान वितरित किए गए ईवीएम की लिस्ट दे दी गई है. लिस्ट के हिसाब से ईवीएम के सत्यापन भी करा लिए गए हैं. सपाई इससे संतुष्ट हैं.

जौनपुर सीट पर है त्रिकोणीय मुकाबला.
जौनपुर सीट पर है त्रिकोणीय मुकाबला. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

जौनपुर सीट पर इनके बीच है मुकाबला : इस सीट पर भाजपा से कृपाशंकर मैदान में हैं. बसपा से श्याम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इंडी गठबंधन से सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा पर दांव खेला है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह का प्रभाव रहा है. इस बार वह भाजपा के साथ हैं. पहले यहां से बसपा ने धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी को उम्मीदवार बनाया था. बाद में अपना प्रत्याशी बदल दिया. इसके बाद धनंजय भाजपा में शामिल हो गए.

सीट पर 14 प्रत्याशी, 19 लाख से ज्यादा वोटर : जौनपुर सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कुल 19 लाख 37 हजार 237 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 26 हजार 234 पुरुष जबकि 9 लाख, 50 हजार 912 महिलाएं हैं. मतदान के दिन यहां सुरक्षा के लिए 17 हजार, 937 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. 610 क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे. पिछले साल इस सीट पर बसपा से श्याम सिंह यादव को जीत मिली थी. उन्होंने भाजपा के कृष्ण प्रताप सिंह को हराया था.

पिछले साल यह रही थी स्थिति.
पिछले साल यह रही थी स्थिति. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इस बार इतने प्रतिशत मतदान : पिछले बार के 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 55.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार यहां 55.52% प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग प्रतिशत में यहां मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा, 11 लोगों की मौत, 10 घायल

स्ट्रांग रूम के पास ईवीएम से भरी डीसीएम पहुंचने पर हंगामा हो गया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

जौनपुर : जौनपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को वोटिंग हुई. मतदान समाप्त होने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम जमा करा दिए. स्ट्रांग रूम के बाहर जवानों को तैनात कर दिया गया. सपा कार्यकर्ता भी यहां ईवीएम की निगरानी में लगे थे. इस बीच रात 11 बजे के आसपास EVM से भरा एक मिनी ट्रक पहुंच गया. सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. डीएम के अनुसार मिनी ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं. कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है. डीसीएम को दूसरी जगह खड़ा कराना था, यह गलती से स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गया था.

डीएम ने सपाइयों को समझाया. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. देर शाम मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को इसी स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में जमा कराया गया. स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है. यहां कई सपा कार्यकर्ता भी निगरानी में लगे थे. देर रात करीब 11 बजे मुंगरा बादशाहपुर से फिरोजाबाद नंबर की एक डीसीएम पहुंची. इसमें काफी संख्या में ईवीए थे. कुछ सपाइयों ने इसे देखा तो विरोध करना शुरू कर दिया.

सपा कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने डीसीएम में सवार चालक और अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वाहन गलती से यहां चला आया है. कुछ ही देर में मौके पर सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. सपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि ईवीएम को जिस तरह से बिना जांच-पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया, उससे वोटों की गिनती में गड़बड़ी किए जाने की आशंका है.

कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया ट्रक : जानकारी के बाद बीडियो जौनपुर, एडीएम वित्त समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने सपाइयों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद रात करीब 1 बजे डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों ने कार्यकर्ताओं को समझाया. इसके बाद ईवीएम से लदे डीसीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया. इसके बाद मालिनी विधायक लकी यादव, मुंगरा बादशाहपुर विधायक पंकज पटेल, सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के साथ सैकड़ों समर्थक पूरी रात स्ट्रांग रूम के बाहर डटे रहे.

डीएम बोले- ईवीएम का कराया गया सत्यापन : मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डीसीएम में रिजर्व ईवीएम थीं. अगर मशीन कम पड़ जाती है या कहीं खराबी आती है तो इसे रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा जाता है. नायब तहसीलदार इसके प्रभारी थे. डीसीएम गलती से वहां पहुंच गया था. रिजर्व ईवीएम, मतदान के दौरान वितरित किए गए ईवीएम की लिस्ट दे दी गई है. लिस्ट के हिसाब से ईवीएम के सत्यापन भी करा लिए गए हैं. सपाई इससे संतुष्ट हैं.

जौनपुर सीट पर है त्रिकोणीय मुकाबला.
जौनपुर सीट पर है त्रिकोणीय मुकाबला. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

जौनपुर सीट पर इनके बीच है मुकाबला : इस सीट पर भाजपा से कृपाशंकर मैदान में हैं. बसपा से श्याम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इंडी गठबंधन से सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा पर दांव खेला है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह का प्रभाव रहा है. इस बार वह भाजपा के साथ हैं. पहले यहां से बसपा ने धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी को उम्मीदवार बनाया था. बाद में अपना प्रत्याशी बदल दिया. इसके बाद धनंजय भाजपा में शामिल हो गए.

सीट पर 14 प्रत्याशी, 19 लाख से ज्यादा वोटर : जौनपुर सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कुल 19 लाख 37 हजार 237 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 26 हजार 234 पुरुष जबकि 9 लाख, 50 हजार 912 महिलाएं हैं. मतदान के दिन यहां सुरक्षा के लिए 17 हजार, 937 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. 610 क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे. पिछले साल इस सीट पर बसपा से श्याम सिंह यादव को जीत मिली थी. उन्होंने भाजपा के कृष्ण प्रताप सिंह को हराया था.

पिछले साल यह रही थी स्थिति.
पिछले साल यह रही थी स्थिति. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इस बार इतने प्रतिशत मतदान : पिछले बार के 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 55.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार यहां 55.52% प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग प्रतिशत में यहां मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा, 11 लोगों की मौत, 10 घायल

Last Updated : May 27, 2024, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.