जयपुर: देश भर में भाजपा के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जा रही है. इस दिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जयपुर में दीनदयाल उपाध्याय जन्म स्थली धानक्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है. व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे.
शेखावत सुबह ही फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में हो रहे दूसरे चरण के मतदान को लेकर कहा कि वहां धारा 370 आतंकवाद की जननी थी. इसके खात्मे के बाद अब जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था का दौर आया है. मतदान बूथों पर सुबह से लग रही लम्बी लाइनें ये बताने के लिए काफी है कि अब आतंकवाद का दौर खत्म हो गया है. शेखावत ने पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकांता व्यास 'जीजी' के निधन पर भी संवेदना व्यक्त की.
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. वहां 61 फीसदी से ज्यादा मतदान ये बता रहा है कि अब जम्मू - कश्मीर में नया सूरज दिखाई दे रहा है. दूसरे चरण में भी जिस तरह से लंबी लाइनों का दौर सुबह से दिख रहा है, इससे यह बात स्पष्ट हो गई कि अब जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का दौर समाप्त हो गया है. जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से लोकतांत्रिक व्यवस्था का दौर आया है.
पढ़ें: भारत दुनिया का सबसे बड़ा टूरिज्म मार्केट और डेस्टिनेशन बन रहा है : केंद्रीय मंत्री शेखावत
सूर्यकांत व्यास का निधन अपूरणीय क्षति: केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकांता व्यास 'जीजी' के निधन पर संवेदनाएं प्रकट की. उन्होंने कहा कि 'जीजी' का 50 वर्ष के करीब का राजनीतिक सफर रहा है. जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की राजनीति के सफर में वे हमेशा सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में नजर आई. उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी वे भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहकर कार्यकर्ताओं के साथ अपने पारिवारिक संबंध बनाकर काम करती थी. उन्होंने 6 बार विधानसभा में जोधपुर और सूरसागर का प्रतिनिधित्व किया.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सूर्यकांता व्यास का निधन मेरे स्वयं के लिए भी व्यक्तिगत रूप क्षति पहुंचाने वाला है. वे हमेशा 'जीजी' के नाम से प्रसिद्ध रही. उनका सब के प्रति मातृत्व भाव था, जो हमेशा याद किया जाएगा. उम्र के आखिरी पड़ाव में भी उनका पार्टी के प्रति जुड़ाव रहा. यह इस बात से भी समझा जा सकता था कि वे पिछले दिनों तक सक्रिय रूप से पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती रही और अपने अनुभव के साथ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करती रही.