ETV Bharat / bharat

क्या अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे बना संन्यासी? पिता के पीपलपानी संस्कार में गेरुवा वस्त्र पहनकर पहुंचा - Underworld Don Prakash Pandey - UNDERWORLD DON PRAKASH PANDEY

Underworld Don Prakash Pandey Sanyas अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अपने पिता के पीपलपानी में अलग रंग में दिखाई दिया, जिसको देखकर सब हैरान रह गए. अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे गेरुवे वस्त्र में पिता के पीपलपानी में पहुंचा था. इससे पहले नेपाल काठमांडू के नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रकाश पांडे को दीक्षा देकर संन्यास दिलवाने का दावा किया था.

21500844  underworld don prakash pandey
अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे (फोटो-ईटीवी भारत ग्राफिक्स)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 6:13 PM IST

Updated : May 18, 2024, 7:24 PM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): क्या अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी ने संन्यास ले लिया है? ये सवाल तब जोरों से उठा जब प्रकाश पांडे अपने पिता की मौत के बाद उनके पीपलपानी संस्कार में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचा. इस दौरान प्रकाश पांडे को संन्यासियों की तरह गेरुवा वस्त्र पहने देखा गया. प्रकाश पांडे को पिता के पीपलपानी को लेकर अल्मोड़ा जेल से सात घंटे की पैरोल पर छोड़ा गया था. दरअसल, कुछ दिनों पहले नेपाल काठमांडू के नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने भी इसका दावा किया था.

प्रकाश पांडे उर्फ पीपी के बदले स्वरूप को देखकर इस बात की अटकलें लगने लगीं कि प्रकाश पांडे ने संन्सास ले लिया है. नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने भी बीते दिनों अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी के संन्यास को लेकर फोटो भी जारी किया था. प्रकाश को दीक्षा देने का दावा करने वाले दंडीनाथ महाराज ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि सारी प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में हुई है. जेल में उन्होंने अपना आधार कार्ड दिया और वहां बकायदा रजिस्टर में अपने सिग्नेचर किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश पांडे का पिछला समय क्या रहा है, इस बात से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

दंडीनाथ महाराज ने बताया कि 14 साल से जेल में रहकर वो साधना कर रहा है. उसने किसी माध्यम से योगी प्रकाशनाथ बनने और नाथ संप्रदाय से जुड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उनके साथ एक और वेदपाठी बीती 28 मार्च को अल्मोड़ा जेल पहुंचे और प्रकाश से मिलकर उसके कान में मंत्र दीक्षा दी. उसे एक दंड भी दिया जिसे वो अपने साथ रख सकता है. इसके साथ ही प्रकाश पांडे का नाम योगी प्रकाशनाथ दिया गया.

नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने बताया कि 14 साल के बाद प्रकाशनाथ जेल से बाहर आया है क्योंकि उसके पिता की मृत्यु हुई है. उसका पिछला इतिहास कुछ भी रहा हो लेकिन उम्मीद है कि वो अब सही रास्ते पर है और इसी वजह से उसे दीक्षा दी गई है.

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने अल्मोड़ा जेलर जयंत पांगती से जानकारी मांगी तो उनका कहना है कि प्रकाश पांडे उर्फ पीपी से मिलने लोग जेल आते रहते हैं. इसी दौरान हो सकता है कि इस तरह की कोई चर्चा हुई होगी. हालांकि, उन्होंने संन्यास दीक्षा के लिए जेल में किसी तरह का कोई आयोजन होने से इंकार किया.

गौर हो कि प्रकाश पांडे उर्फ पीपी का 1990 के दशक में कुमाऊं मंडल में अपराध के मामले में काभी दबदबा रहा था. पीपी ने नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व रानीखेत में अवैध शराब, लीसा तस्करी की थी. 90 के दशक में वो मुंबई में डॉन बनना चाहता था. इस बीच मुंबई ब्लास्ट हुए, जिसका जिम्मेदार दाउद को बताया गया. जब दाऊद व छोटा राजन अलग हो गए तो इसी बीच प्रकाश पांडे उर्फ पीपी की मुलाकात छोटा राजन से हुई और उसके डॉन बनने का सफर शुरू हो गया था.

वर्ष 2010 में पीपी वियतनाम से गिरफ्तार हो गया था, तब से वह जेल में बंद है. वर्तमान में पीपी अल्मोड़ा जेल में बंद है. वहीं, अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात डॉन प्रकाश पांडे गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित अपने घर 7 घंटे के पैरोल पर पहुंचा था. डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अपने पिता के पीपलपानी में शामिल होने आया था. पीपी के पिता का 13 दिन पहले निधन हो गया था. प्रकाश पांडे को पीपलपानी में शामिल होने के लिए सात घंटे की पैरोल मंजूर हुई थी. इस दौरान जब अपने घर पहुंचा तो गेरुवा वस्त्र धारण किया हुआ था, जिससे अटकलों को और बल मिला.

पढ़ें-डॉन प्रेम प्रकाश पांडे का हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में होगा इलाज, जेल में खुद बनाएगा खाना

हल्द्वानी (उत्तराखंड): क्या अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी ने संन्यास ले लिया है? ये सवाल तब जोरों से उठा जब प्रकाश पांडे अपने पिता की मौत के बाद उनके पीपलपानी संस्कार में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचा. इस दौरान प्रकाश पांडे को संन्यासियों की तरह गेरुवा वस्त्र पहने देखा गया. प्रकाश पांडे को पिता के पीपलपानी को लेकर अल्मोड़ा जेल से सात घंटे की पैरोल पर छोड़ा गया था. दरअसल, कुछ दिनों पहले नेपाल काठमांडू के नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने भी इसका दावा किया था.

प्रकाश पांडे उर्फ पीपी के बदले स्वरूप को देखकर इस बात की अटकलें लगने लगीं कि प्रकाश पांडे ने संन्सास ले लिया है. नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने भी बीते दिनों अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी के संन्यास को लेकर फोटो भी जारी किया था. प्रकाश को दीक्षा देने का दावा करने वाले दंडीनाथ महाराज ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि सारी प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में हुई है. जेल में उन्होंने अपना आधार कार्ड दिया और वहां बकायदा रजिस्टर में अपने सिग्नेचर किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश पांडे का पिछला समय क्या रहा है, इस बात से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

दंडीनाथ महाराज ने बताया कि 14 साल से जेल में रहकर वो साधना कर रहा है. उसने किसी माध्यम से योगी प्रकाशनाथ बनने और नाथ संप्रदाय से जुड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उनके साथ एक और वेदपाठी बीती 28 मार्च को अल्मोड़ा जेल पहुंचे और प्रकाश से मिलकर उसके कान में मंत्र दीक्षा दी. उसे एक दंड भी दिया जिसे वो अपने साथ रख सकता है. इसके साथ ही प्रकाश पांडे का नाम योगी प्रकाशनाथ दिया गया.

नाथ संप्रदाय के आचार्य दंडीनाथ महाराज ने बताया कि 14 साल के बाद प्रकाशनाथ जेल से बाहर आया है क्योंकि उसके पिता की मृत्यु हुई है. उसका पिछला इतिहास कुछ भी रहा हो लेकिन उम्मीद है कि वो अब सही रास्ते पर है और इसी वजह से उसे दीक्षा दी गई है.

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने अल्मोड़ा जेलर जयंत पांगती से जानकारी मांगी तो उनका कहना है कि प्रकाश पांडे उर्फ पीपी से मिलने लोग जेल आते रहते हैं. इसी दौरान हो सकता है कि इस तरह की कोई चर्चा हुई होगी. हालांकि, उन्होंने संन्यास दीक्षा के लिए जेल में किसी तरह का कोई आयोजन होने से इंकार किया.

गौर हो कि प्रकाश पांडे उर्फ पीपी का 1990 के दशक में कुमाऊं मंडल में अपराध के मामले में काभी दबदबा रहा था. पीपी ने नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व रानीखेत में अवैध शराब, लीसा तस्करी की थी. 90 के दशक में वो मुंबई में डॉन बनना चाहता था. इस बीच मुंबई ब्लास्ट हुए, जिसका जिम्मेदार दाउद को बताया गया. जब दाऊद व छोटा राजन अलग हो गए तो इसी बीच प्रकाश पांडे उर्फ पीपी की मुलाकात छोटा राजन से हुई और उसके डॉन बनने का सफर शुरू हो गया था.

वर्ष 2010 में पीपी वियतनाम से गिरफ्तार हो गया था, तब से वह जेल में बंद है. वर्तमान में पीपी अल्मोड़ा जेल में बंद है. वहीं, अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात डॉन प्रकाश पांडे गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित अपने घर 7 घंटे के पैरोल पर पहुंचा था. डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अपने पिता के पीपलपानी में शामिल होने आया था. पीपी के पिता का 13 दिन पहले निधन हो गया था. प्रकाश पांडे को पीपलपानी में शामिल होने के लिए सात घंटे की पैरोल मंजूर हुई थी. इस दौरान जब अपने घर पहुंचा तो गेरुवा वस्त्र धारण किया हुआ था, जिससे अटकलों को और बल मिला.

पढ़ें-डॉन प्रेम प्रकाश पांडे का हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में होगा इलाज, जेल में खुद बनाएगा खाना

Last Updated : May 18, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.