ETV Bharat / bharat

श्रीनगर गढ़वाल में भीषण हादसा, बेकाबू टैंकर ने महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंदा, दो की मौत, तीन घायल - Srinagar Garhwal accident - SRINAGAR GARHWAL ACCIDENT

Tanker crushed women in Srinagar Garhwal उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में मंगलवार रात भीषण हादसा हुआ है. पानी के बेकाबू टैंकर ने होटल के बाहर बैठीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. तीन महिला श्रद्धालु घायल हैं. महाराष्ट्र की इन महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ दर्शन करके लौटा था और श्रीनगर गढ़वाल में श्रीकोट के होटल में रुका था.

Srinagar Garhwal accident
श्रीनगर गढ़वाल हादसा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:12 AM IST

श्रीनगर में टैंकर ने किया हादसा (Video- ETV Bharat)

श्रीनगर गढ़वाल (उत्तराखंड): बदरीनाथ की तीर्थ यात्रा से लौट रहीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों का श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है. उनकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Srinagar Garhwal accident
महिलाओं के रौंदते हुए ट्रक दीवार में घुस गया (Photo- ETV Bharat)

श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में हादसा: जानकारी के अनुसार, हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ. महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आया था. धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल मे रुकी हुईं थीं. मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रहीं थी. तभी ये हादसा हो गया. कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि उसी दौरान श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े को टक्कर मारी. उसके बाद महिला यात्रियों को कुचलता हुआ टैंकर दीवार तोड़कर उसमें घुस गया. दो महिलाएं टैंकर के नीचे दब गईं. उन्हें जेसीबी की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला गया.

Srinagar Garhwal accident
तीन घायल महिलाएं बेस अस्पताल में भर्ती हैं (Photo- ETV Bharat)

बेकाबू टैंकर ने ली दो महिलाओं की जान: इस घटना में एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया. यहां पर सरिता उर्फ गौरी (50) को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. अन्य तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है. श्रीनगर गढ़वाल बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हुआ है. दो को मामूली चोटें आई हैं. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. बेस अस्पताल में एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में भर्ती तीन महिलाओं का उपचार कय्या जा रहा है. उनकी हालात अब खतरे से बाहर है. तीनों को हल्के फ्रैक्चर आये हुए हैं. दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी है.

इनकी हुई मौत

  1. ललिता ताउरी (50) पत्नी हरीश ताउरी निवासी गोपालजिन, जिला अकोला महाराष्ट्र
  2. सरिता उर्फ गौरी (50) पत्नी नरेश निवासी तिजकरा जिला अकोला महाराष्ट्र

ये हुईं घायल

  1. सारिका राजेश राठी (46) पत्नी राजेश राठी निवासी मोधा, तहसील दरैपुर, जिला अमरावती, महाराष्ट्र
  2. संतोषी धनराज राठी (45) पत्नी धनराज बालकृष्ण राठी निवासी तालुका भोतमार, जिला भोतमार, महाराष्ट्र
  3. मधुबाला राजेंद्र कुमार (54) पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी किथोरखैत, जिला अकोला, महाराष्ट्र

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में टैंकर ने किया हादसा (Video- ETV Bharat)

श्रीनगर गढ़वाल (उत्तराखंड): बदरीनाथ की तीर्थ यात्रा से लौट रहीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों का श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है. उनकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Srinagar Garhwal accident
महिलाओं के रौंदते हुए ट्रक दीवार में घुस गया (Photo- ETV Bharat)

श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में हादसा: जानकारी के अनुसार, हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ. महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आया था. धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल मे रुकी हुईं थीं. मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रहीं थी. तभी ये हादसा हो गया. कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि उसी दौरान श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े को टक्कर मारी. उसके बाद महिला यात्रियों को कुचलता हुआ टैंकर दीवार तोड़कर उसमें घुस गया. दो महिलाएं टैंकर के नीचे दब गईं. उन्हें जेसीबी की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला गया.

Srinagar Garhwal accident
तीन घायल महिलाएं बेस अस्पताल में भर्ती हैं (Photo- ETV Bharat)

बेकाबू टैंकर ने ली दो महिलाओं की जान: इस घटना में एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया. यहां पर सरिता उर्फ गौरी (50) को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. अन्य तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है. श्रीनगर गढ़वाल बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हुआ है. दो को मामूली चोटें आई हैं. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. बेस अस्पताल में एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में भर्ती तीन महिलाओं का उपचार कय्या जा रहा है. उनकी हालात अब खतरे से बाहर है. तीनों को हल्के फ्रैक्चर आये हुए हैं. दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी है.

इनकी हुई मौत

  1. ललिता ताउरी (50) पत्नी हरीश ताउरी निवासी गोपालजिन, जिला अकोला महाराष्ट्र
  2. सरिता उर्फ गौरी (50) पत्नी नरेश निवासी तिजकरा जिला अकोला महाराष्ट्र

ये हुईं घायल

  1. सारिका राजेश राठी (46) पत्नी राजेश राठी निवासी मोधा, तहसील दरैपुर, जिला अमरावती, महाराष्ट्र
  2. संतोषी धनराज राठी (45) पत्नी धनराज बालकृष्ण राठी निवासी तालुका भोतमार, जिला भोतमार, महाराष्ट्र
  3. मधुबाला राजेंद्र कुमार (54) पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी किथोरखैत, जिला अकोला, महाराष्ट्र

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 14, 2024, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.