ETV Bharat / bharat

पोलैंड में नौकरी करने गए ऋषिकेश के दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम - Rishikesh Youth Died in Poland - RISHIKESH YOUTH DIED IN POLAND

Uttarakhand Two Youth Died in Poland उत्तराखंड के दो युवकों की पोलैंड में मौत हो गई है. दोनों युवक नौकरी करने पोलैंड गए हुए थे. जो बीच में नहाने के दौरान डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, युवकों की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Deepak Rana And Aniket Negi
दीपक राणा और अनिकेत नेगी फाइल फोटो (सोर्स- Family Members)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 8:50 PM IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड): ऋषिकेश से नौकरी करने पोलैंड गए दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौत नहाने के दौरान बीच में डूबने से हुई है. पोलैंड पुलिस ने दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है. जिनको अब भारत लाने की तैयारी की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Rishikesh Youth Died in Poland
मायूस परिजन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

पोलैंड में नौकरी करते थे दीपक सिंह राणा और अनिकेत नेगी: जानकारी के मुताबिक, इसी साल यानी अप्रैल 2024 को मूल रूप से टिहरी जिले के रहने वाले और हाल निवासी 20 बीघा ऋषिकेश गली नंबर 3 के दीपक सिंह राणा (उम्र 24 वर्ष) नौकरी करने के लिए पोलैंड गया था. पोलैंड में उसका दोस्त अनिकेत नेगी निवासी निवासी 20 बीघा ऋषिकेश भी करीब दो सालों से नौकरी कर रहा था. ऐसे में दोनों आपस में घूमने भी जाते थे.

Deepak Rana
दीपक राणा (फाइल फोटो- Family Members)

बीच में नहाते समय दोनों डूबे: बताया जा रहा है कि बीती रविवार को दोनों दोस्त नहाने के लिए बीच पर गए. जहां एक के बाद एक दोनों बीच में डूब गए. जिनका शव आज पोलैंड पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद पोलैंड पुलिस ने घटना की जानकारी भारतीय दूतावास को दी. जिस पर दूतावास ने इसकी सूचना ऋषिकेश में परिजनों को दी.

Aniket Negi
अनिकेत नेगी (फाइल फोटो- Family Members)

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: वहीं, युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे 20 बीघा क्षेत्र में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोग लगातार दोनों युवकों के घर जाकर परिवार को सांत्वना देने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के शव पोलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परिजनों के मुताबिक, दीपक सिंह राणा अपने घर में छोटा बेटा है. जबकि, अनिकेत नेगी अपने घर में बड़ा बेटा है.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश (उत्तराखंड): ऋषिकेश से नौकरी करने पोलैंड गए दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौत नहाने के दौरान बीच में डूबने से हुई है. पोलैंड पुलिस ने दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है. जिनको अब भारत लाने की तैयारी की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Rishikesh Youth Died in Poland
मायूस परिजन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

पोलैंड में नौकरी करते थे दीपक सिंह राणा और अनिकेत नेगी: जानकारी के मुताबिक, इसी साल यानी अप्रैल 2024 को मूल रूप से टिहरी जिले के रहने वाले और हाल निवासी 20 बीघा ऋषिकेश गली नंबर 3 के दीपक सिंह राणा (उम्र 24 वर्ष) नौकरी करने के लिए पोलैंड गया था. पोलैंड में उसका दोस्त अनिकेत नेगी निवासी निवासी 20 बीघा ऋषिकेश भी करीब दो सालों से नौकरी कर रहा था. ऐसे में दोनों आपस में घूमने भी जाते थे.

Deepak Rana
दीपक राणा (फाइल फोटो- Family Members)

बीच में नहाते समय दोनों डूबे: बताया जा रहा है कि बीती रविवार को दोनों दोस्त नहाने के लिए बीच पर गए. जहां एक के बाद एक दोनों बीच में डूब गए. जिनका शव आज पोलैंड पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद पोलैंड पुलिस ने घटना की जानकारी भारतीय दूतावास को दी. जिस पर दूतावास ने इसकी सूचना ऋषिकेश में परिजनों को दी.

Aniket Negi
अनिकेत नेगी (फाइल फोटो- Family Members)

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: वहीं, युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे 20 बीघा क्षेत्र में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोग लगातार दोनों युवकों के घर जाकर परिवार को सांत्वना देने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के शव पोलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परिजनों के मुताबिक, दीपक सिंह राणा अपने घर में छोटा बेटा है. जबकि, अनिकेत नेगी अपने घर में बड़ा बेटा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.