ETV Bharat / bharat

Watch Video : पुल पर फंस गई थी ट्रेन, नीचे रेंगता हुआ लोको पायलट, ऐसे ठीक की गड़बड़ी - Train stopped in middle of bridge - TRAIN STOPPED IN MIDDLE OF BRIDGE

TRAIN STOPPED IN MIDDLE OF BRIDGE: बिहार के समस्तीपुर में प्रेशर लीक होने के चलते पुल पर बीचोंबीच एक ट्रेन फंस गई. ट्रेन के बीच पुल पर अचानक रुकने से हजारों यात्री घबरा गए. उसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने साहस दिखाया और ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लीकेज वाली जगह तक पहुंचे. फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

लोको पायलट ने ट्रैक पर रेंगते हुए ठीक किया इंजन
लोको पायलट ने ट्रैक पर रेंगते हुए ठीक किया इंजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 3:36 PM IST

देखें वीडियो (ETV Bharat)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक लोको पायलट ने अपनी साहस और बहादुरी का परिचय दिया है. समस्तीपुर रेलखंड के बाल्मीकिनगर और पनियावा स्टेशन के बीच बने पुल पर अचानक ट्रेन रुक गई. जब लोको पायलट ने देखा कि ट्रेन के किसी वॉल्व से एयर प्रेशर लीक हो रहा है और ट्रेन बीच में रुक गई है तो लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों ने समझदारी और बहादुरी का परिचय दिया.

पुल के बीच में फंसी थी ट्रेन: लोको पायलट ट्रेन से उतरा और साहस का परिचय देते हुए आगे बढ़ा. लोको पायलट अजय कुमार यादव ट्रेन के अंदर पुल के नीचे से रेंगते हुए इंजन की ओर बढ़े. अजय लीकेज को ठीक करने के लिए निकल पड़े. साहस का परिचय देते हुए लोको पायलट इंजन तक पहुंचे और लीकेज को ठीक करना शुरू किया.

लोको पायलट अजय कुमार यादव
लोको पायलट अजय कुमार यादव (ETV Bharat)

लोको पायलट ने दिया बहादुरी का परिचय: काफी देर तक कोशिश करने के बाद आखिरकार लोको पायलट अजय कुमार यादव लीकेज को ठीक करने में सफल हो गए. ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लोको पायलट फिर अपने इंजन के पास से सुरक्षित वापस हो गए. जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

कोई रास्ता ना होने पर ट्रैक के नीचे से रेंगते हुए बढ़ा आगे: जैसे ही ट्रेन पुल के बीचोंबीच जाकर फंस गई वैसे ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी डर गए क्योंकि आए दिन ट्रेन हादसे की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन जैसे ही यात्रियों की नजर लोको पायलट पर पड़ी सभी ने राहत की सांस ली. अपनी समझदारी से लोको पायलट ने हालात को बिगड़ने नहीं दिया और थोड़ी देर बाद ट्रेन चल पड़ी.

लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने दिया बहादुरी का परिचय
लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने दिया बहादुरी का परिचय (ETV Bharat)

डीआरएम समस्तीपुर करेगा सम्मानित: वहीं डीआरएम समस्तीपुर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए इस पूरी घटना के बारे में बताया है. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि 20 जून 2024 को अजय कुमार यादव,लोको पायलट /नरकटियागंज और रंजीत कुमार, सलोपा/नरकटियागंज गाड़ी संख्या- 05497 कार्य के दौरान खण्ड - वालमिकीनगर एवं पनियावा के बीच पुल संख्या 382 पर अचानक लोको के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर के लीकेज के कारण ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई. जिसे ठीक करने लिए पहुंचने का कोई रास्ता उपलब्ध नहीं था.

"कार्यरत क्रू पुल पर लटकते और रेंगते हुए उक्त स्थान तक पहुंचकर उसे ठीक किया गया. कार्यरत क्रू ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रेशर के लीकेज को ठीक किया. मंरेप्र/समस्तीपुर महोदय ने रेल कार्य के प्रति इनके इस साहसिक कार्य को देखते हुए इनको दस हजार रुपये सामूहिक पुरस्कार के साथ प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा की है."-विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल

इसे भी पढ़ें- जब रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस, तभी आ गई ट्रेन, देखिए फिर क्या हुआ - School Bus Stuck On Railway Track

देखें वीडियो (ETV Bharat)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक लोको पायलट ने अपनी साहस और बहादुरी का परिचय दिया है. समस्तीपुर रेलखंड के बाल्मीकिनगर और पनियावा स्टेशन के बीच बने पुल पर अचानक ट्रेन रुक गई. जब लोको पायलट ने देखा कि ट्रेन के किसी वॉल्व से एयर प्रेशर लीक हो रहा है और ट्रेन बीच में रुक गई है तो लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों ने समझदारी और बहादुरी का परिचय दिया.

पुल के बीच में फंसी थी ट्रेन: लोको पायलट ट्रेन से उतरा और साहस का परिचय देते हुए आगे बढ़ा. लोको पायलट अजय कुमार यादव ट्रेन के अंदर पुल के नीचे से रेंगते हुए इंजन की ओर बढ़े. अजय लीकेज को ठीक करने के लिए निकल पड़े. साहस का परिचय देते हुए लोको पायलट इंजन तक पहुंचे और लीकेज को ठीक करना शुरू किया.

लोको पायलट अजय कुमार यादव
लोको पायलट अजय कुमार यादव (ETV Bharat)

लोको पायलट ने दिया बहादुरी का परिचय: काफी देर तक कोशिश करने के बाद आखिरकार लोको पायलट अजय कुमार यादव लीकेज को ठीक करने में सफल हो गए. ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लोको पायलट फिर अपने इंजन के पास से सुरक्षित वापस हो गए. जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

कोई रास्ता ना होने पर ट्रैक के नीचे से रेंगते हुए बढ़ा आगे: जैसे ही ट्रेन पुल के बीचोंबीच जाकर फंस गई वैसे ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी डर गए क्योंकि आए दिन ट्रेन हादसे की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन जैसे ही यात्रियों की नजर लोको पायलट पर पड़ी सभी ने राहत की सांस ली. अपनी समझदारी से लोको पायलट ने हालात को बिगड़ने नहीं दिया और थोड़ी देर बाद ट्रेन चल पड़ी.

लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने दिया बहादुरी का परिचय
लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने दिया बहादुरी का परिचय (ETV Bharat)

डीआरएम समस्तीपुर करेगा सम्मानित: वहीं डीआरएम समस्तीपुर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए इस पूरी घटना के बारे में बताया है. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि 20 जून 2024 को अजय कुमार यादव,लोको पायलट /नरकटियागंज और रंजीत कुमार, सलोपा/नरकटियागंज गाड़ी संख्या- 05497 कार्य के दौरान खण्ड - वालमिकीनगर एवं पनियावा के बीच पुल संख्या 382 पर अचानक लोको के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर के लीकेज के कारण ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई. जिसे ठीक करने लिए पहुंचने का कोई रास्ता उपलब्ध नहीं था.

"कार्यरत क्रू पुल पर लटकते और रेंगते हुए उक्त स्थान तक पहुंचकर उसे ठीक किया गया. कार्यरत क्रू ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रेशर के लीकेज को ठीक किया. मंरेप्र/समस्तीपुर महोदय ने रेल कार्य के प्रति इनके इस साहसिक कार्य को देखते हुए इनको दस हजार रुपये सामूहिक पुरस्कार के साथ प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा की है."-विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल

इसे भी पढ़ें- जब रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस, तभी आ गई ट्रेन, देखिए फिर क्या हुआ - School Bus Stuck On Railway Track

Last Updated : Jun 22, 2024, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.