ETV Bharat / bharat

World Kidney Day: टीकमगढ़ का थानेदार दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों में शुमार, बॉडी में किडनी की है भरमार - world kidney day 2024

Tikamgarh 3 kidneys Case: जब कुदरत अपना करिश्मा दिखाती है तो सबको हैरान कर देती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से. यहां एक रिटायर पुलिस वाले खलील मोहम्मद के शरीर में तीन किडनियां मिली हैं. खास बात यह है कि वह सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन यापन कर रहे हैं.

Tikamgarh 3 kidneys Case
खलील मोहम्मद के शरीर में हैं तीन किडनियां
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 12:56 PM IST

रिटायर टीआई की शरीर में एक साथ तीन किडनी

टीकमगढ़। पुलिस निरीक्षक पद से रिटायर हुए शहर के खलील मोहम्मद इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल खलील मोहम्मद के शरीर में दो नहीं बल्कि तीन किडनी हैं. वैसे तो उन्हें इसके बारे में पता नहीं था, लेकिन खेलकूद के शौकीन खलील मोहम्मद एक बार फुटबॉल खेल रहे थे, तो इसी दौरान उन्हें पेट में अजीब सा दर्द उठा और झनझनाहट के साथ पेशाब में जलन होने लगी. पहले तो सामान्य परेशानी मानकर वो इलाज कराते रहे, लेकिन जब आराम नहीं मिला, तो झांसी में स्पेशलिस्ट डाॅक्टर को दिखाया तो पता चला कि उनके शरीर में दो की जगह तीन किडनी हैं. मेडिकल साइंस की भाषा में इसे सुपर न्यूमेरी किडनी कहते हैं और जानकार कहते हैं कि मेडिकल साइंस के इतिहास में दुनिया भर में ऐसे 100 से कम केस दर्ज हुए हैं.

रिटायर टीआई के शरीर में तीन किडनी

टीकमगढ़ शहर के लक्खड़खाने के निवासी रिटायर टीआई खलील मोहम्मद की उम्र 64 साल है. पुलिस से रिटायर होने बाद अपने आप को फिट रखने के लिए खलील मोहम्मद खेलकूद में सक्रिय रहते हैं. एक बार वह फुटबॉल खेल रहे थे और अचानक उनके पेट में अजीब सा दर्द होने लगा. धीरे-धीरे उनके शरीर में झनझनाहट फैल गयी और पेशाब में जलन होने लगी. उन्होंने सामान्य बात मानकर डाॅक्टर को दिखाया और दर्ज और जलन की दवा ली, लेकिन उन्हें आराम नहीं हुआ. तब उन्होंने अपने फैमिली डाॅक्टर अनुराग जैन को समस्या के बारे में बताया और डाॅक्टर उन्हें झांसी स्पेशलिस्ट डाॅक्टर राज के पास ले गए. जहां तमाम जांच के बाद पता चला कि खलील मोहम्मद की तीन किडनियां है और इसी वजह से उन्हें दर्द और पेशाब में जलन हो रही है. जांच में पता चला कि उनके शरीर में दायें तरफ दो और बांये तरफ एक किडनी है.

Tikamgarh 3 kidneys Case
खलील मोहम्मद के शरीर में हैं तीन किडनियां

तीन किडनियों के साथ कैसे जीते हैं खलील मोहम्मद

वैसे तो जांच के बाद पता लग गया है कि खलील मोहम्मद के शरीर में तीन किडनियां है और खलील मोहम्मद इसे मालिक की देन बताते हैं. हालांकि परेशानी पता लगने के बाद डाॅक्टर ने उनको ऐहतियात बरतने की सलाह दी है. तीसरी किडनी के कारण फिर दर्द ना हो, इसके लिए खलील मोहम्मद को झुकने के लिए मना किया गया है. वहीं झनझनाहट और पेशाब में जलन ना हो, इसके लिए उन्हें ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गयी है और वो रोजाना 6 से 7 लीटर तक पानी पी जाते हैं. हालांकि साइकिल चलाना, दौडना ये सब काम पहले की तरह करते हैं. फुटबाल के शौकीन खलील मोहम्मद 64 साल की उम्र में अभी भी फुटबॉल खेलते हैं

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

किडनी रोग एवं किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डाॅ रोहित नामदेव बताते हैं कि ''मेडिकल साइंस में इसे सुपरन्यूमेरी किडनी कहा जाता है. हमारे शरीर में दो किडनी होती है, अगर दो से ज्यादा किडनी होती है, तो सुपरन्यूमेरी किडनी कहा जाता है. मेडिकल साइंस के इतिहास में दुनिया में अब तक ऐसे 100 से कम केस दर्ज किए गए हैं. इसमें किडनी दूसरी पोजीशन में होने के कारण स्टोन बनने के चांस होते हैं. मूत्रनली में रूकावट और बार-बार संक्रमण की संभावना रहती है. मरीज को दर्द भी रहता है.'' इस स्थिति में मरीज को क्या करना चाहिए, तो डाॅ रोहित नामदेव बताते हैं कि ये सब जांचों पर निर्भर करता है.

Also Read:

प्लीज हेल्प! रुचि को किडनी डोनर चाहिए, पढ़ने-लिखने की उम्र में जिंदगी की जंग लड़ रही मासूम

मरकर भी जिंदा है देवास का इंजीनियरिंग छात्र, अंगदान से बचाईं चार जिंदगियां, किडनी महिला को प्रत्यारोपित

भोपाल एम्स में किया गया पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मरीज ठीक हुआ और किडनी भी अच्छे से कर रही काम

जांच के बाद कराएं इलाज

सर्जन डाॅ. रोहित नामदेव ने बताया कि ''सबसे पहले सीटी स्कैन होना चाहिए कि किडनी काम कर रही है या नहीं कर रही है. कोई स्टोन तो नहीं है, किसी तरह का संक्रमण तो नहीं है. किसी तरह की और स्थिति तो नहीं है. इन तमाम चीजों को देखकर निर्णय लिया जाता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है. अगर स्टोन है, तो सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. संक्रमण है और सामान्य है, तो ये सारा निर्णय रिपोर्ट देखने पर ही निर्भर करता है. मैं सलाह दूंगा कि पीड़ित मरीज चिकित्सीय जांच कराए. इन मामलों में विस्तृत जांच में इमेजिंग स्टडी, सोनोग्राफी और सीटीस्कैन के अलावा तमाम जांचे कराएं और रिपोर्ट के आधार पर इलाज करवाएं.''

रिटायर टीआई की शरीर में एक साथ तीन किडनी

टीकमगढ़। पुलिस निरीक्षक पद से रिटायर हुए शहर के खलील मोहम्मद इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल खलील मोहम्मद के शरीर में दो नहीं बल्कि तीन किडनी हैं. वैसे तो उन्हें इसके बारे में पता नहीं था, लेकिन खेलकूद के शौकीन खलील मोहम्मद एक बार फुटबॉल खेल रहे थे, तो इसी दौरान उन्हें पेट में अजीब सा दर्द उठा और झनझनाहट के साथ पेशाब में जलन होने लगी. पहले तो सामान्य परेशानी मानकर वो इलाज कराते रहे, लेकिन जब आराम नहीं मिला, तो झांसी में स्पेशलिस्ट डाॅक्टर को दिखाया तो पता चला कि उनके शरीर में दो की जगह तीन किडनी हैं. मेडिकल साइंस की भाषा में इसे सुपर न्यूमेरी किडनी कहते हैं और जानकार कहते हैं कि मेडिकल साइंस के इतिहास में दुनिया भर में ऐसे 100 से कम केस दर्ज हुए हैं.

रिटायर टीआई के शरीर में तीन किडनी

टीकमगढ़ शहर के लक्खड़खाने के निवासी रिटायर टीआई खलील मोहम्मद की उम्र 64 साल है. पुलिस से रिटायर होने बाद अपने आप को फिट रखने के लिए खलील मोहम्मद खेलकूद में सक्रिय रहते हैं. एक बार वह फुटबॉल खेल रहे थे और अचानक उनके पेट में अजीब सा दर्द होने लगा. धीरे-धीरे उनके शरीर में झनझनाहट फैल गयी और पेशाब में जलन होने लगी. उन्होंने सामान्य बात मानकर डाॅक्टर को दिखाया और दर्ज और जलन की दवा ली, लेकिन उन्हें आराम नहीं हुआ. तब उन्होंने अपने फैमिली डाॅक्टर अनुराग जैन को समस्या के बारे में बताया और डाॅक्टर उन्हें झांसी स्पेशलिस्ट डाॅक्टर राज के पास ले गए. जहां तमाम जांच के बाद पता चला कि खलील मोहम्मद की तीन किडनियां है और इसी वजह से उन्हें दर्द और पेशाब में जलन हो रही है. जांच में पता चला कि उनके शरीर में दायें तरफ दो और बांये तरफ एक किडनी है.

Tikamgarh 3 kidneys Case
खलील मोहम्मद के शरीर में हैं तीन किडनियां

तीन किडनियों के साथ कैसे जीते हैं खलील मोहम्मद

वैसे तो जांच के बाद पता लग गया है कि खलील मोहम्मद के शरीर में तीन किडनियां है और खलील मोहम्मद इसे मालिक की देन बताते हैं. हालांकि परेशानी पता लगने के बाद डाॅक्टर ने उनको ऐहतियात बरतने की सलाह दी है. तीसरी किडनी के कारण फिर दर्द ना हो, इसके लिए खलील मोहम्मद को झुकने के लिए मना किया गया है. वहीं झनझनाहट और पेशाब में जलन ना हो, इसके लिए उन्हें ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गयी है और वो रोजाना 6 से 7 लीटर तक पानी पी जाते हैं. हालांकि साइकिल चलाना, दौडना ये सब काम पहले की तरह करते हैं. फुटबाल के शौकीन खलील मोहम्मद 64 साल की उम्र में अभी भी फुटबॉल खेलते हैं

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

किडनी रोग एवं किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डाॅ रोहित नामदेव बताते हैं कि ''मेडिकल साइंस में इसे सुपरन्यूमेरी किडनी कहा जाता है. हमारे शरीर में दो किडनी होती है, अगर दो से ज्यादा किडनी होती है, तो सुपरन्यूमेरी किडनी कहा जाता है. मेडिकल साइंस के इतिहास में दुनिया में अब तक ऐसे 100 से कम केस दर्ज किए गए हैं. इसमें किडनी दूसरी पोजीशन में होने के कारण स्टोन बनने के चांस होते हैं. मूत्रनली में रूकावट और बार-बार संक्रमण की संभावना रहती है. मरीज को दर्द भी रहता है.'' इस स्थिति में मरीज को क्या करना चाहिए, तो डाॅ रोहित नामदेव बताते हैं कि ये सब जांचों पर निर्भर करता है.

Also Read:

प्लीज हेल्प! रुचि को किडनी डोनर चाहिए, पढ़ने-लिखने की उम्र में जिंदगी की जंग लड़ रही मासूम

मरकर भी जिंदा है देवास का इंजीनियरिंग छात्र, अंगदान से बचाईं चार जिंदगियां, किडनी महिला को प्रत्यारोपित

भोपाल एम्स में किया गया पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मरीज ठीक हुआ और किडनी भी अच्छे से कर रही काम

जांच के बाद कराएं इलाज

सर्जन डाॅ. रोहित नामदेव ने बताया कि ''सबसे पहले सीटी स्कैन होना चाहिए कि किडनी काम कर रही है या नहीं कर रही है. कोई स्टोन तो नहीं है, किसी तरह का संक्रमण तो नहीं है. किसी तरह की और स्थिति तो नहीं है. इन तमाम चीजों को देखकर निर्णय लिया जाता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है. अगर स्टोन है, तो सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. संक्रमण है और सामान्य है, तो ये सारा निर्णय रिपोर्ट देखने पर ही निर्भर करता है. मैं सलाह दूंगा कि पीड़ित मरीज चिकित्सीय जांच कराए. इन मामलों में विस्तृत जांच में इमेजिंग स्टडी, सोनोग्राफी और सीटीस्कैन के अलावा तमाम जांचे कराएं और रिपोर्ट के आधार पर इलाज करवाएं.''

Last Updated : Mar 14, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.