ETV Bharat / bharat

भारत-नेपाल सीमा से एक पाकिस्तानी समेत 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना परमिशन की थी एंट्री - Foreigner arrested In Kishanganj - FOREIGNER ARRESTED IN KISHANGANJ

Pakistani arrested In Kishanganj: बिहार-बंगाल बॉर्डर के पास से एक पाकिस्तानी समेत तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. नियमित जांच के दौरान सुरक्षा बलों को ये कामयाबी मिली है. पुलिस के मुताबिक सीमा पार करके ये लोग भारत में घुसे थे.

Pakistani arrested In Kishanganj
तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 2:14 PM IST

किशनगंज/दार्जिलिंग: नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी से सटे खोरीबाड़ी ब्लॉक में भारत-नेपाल सीमा पर पानी टंकी की तलाशी के दौरान शुक्रवार दोपहर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों आरोपी चार पहिया वाहन से बॉर्डर पर पहुंचे, तभी एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें कार समेत गिरफ्तार कर लिया.

पाकिस्तानी समेत तीन विदेशी गिरफ्तार: नियमित जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने जब उनसे अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उनमें से दो लोगों ने नेपाली दस्तावेज दिखाए, जबकि एक के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था. वहीं, एसएसबी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर पानी टंकी चेक पोस्ट पर ले आए. उसके बाद उनसे वहां भी पूछताछ की गई तो उनके बयानों में विरोधाभास था.

कौन हैं तीनों विदेशी?: एसएसबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में पाकिस्तानी नागरिक सैफ उल्लाह (46) मर्दन जिले का रहने वाला है. दूसरा नेपाले के भोजपुर जिले के कोशिश के होमटांग-6 का मन बहादुर थापा (51) और तीसरा नेपाल के ही उदयपुर सागरमाथा के ललितपुर का रहने वाला मेघ बहादुर थापा (40) शामिल है. शुरुआती जांच में पुलिस और एसएसबी को पता चला है कि गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक दुबई में एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के लिए काम करता है.

दुबई में कंपनी का संचालक है पाकिस्तानी: पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है. वह अपनी कंपनी में नेपाल से लोगों को काम पर रखता है. नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक एक मैनपावर कंपनी चलाता हैं और पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर काम करता है.

किस मकसद से घुसे थे तीनों?: पूछताछ में पता चला कि 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और वह कार से इटहारी में काम पर रखने के लिए साक्षात्कार के लिए आया था. 19 जुलाई को साक्षात्कार पूरा होने के बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो गई. कार की मरम्मत करानी थी, इसलिए वे भारत-नेपाल सीमा और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में ठीक कराने का फैसला किया.

कार ठीक कराने के दौरान हुई गिरफ्तारी: इसके बाद शुक्रवार को कार ठीक कराने के लिए पानीटंकी बॉर्डर पार करते समय पिलर संख्या 90/1 से भारत के अंदर लगभग 400 मीटर के क्षेत्र में प्रवेश कर गए. इसी दौरान पानीटंकी के न्यू ब्रिज पर तैनात एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने पकड़ लिया. एसएसबी ने अपनी जरूरी कार्रवाई के बाद हिरासत में लिए पाकिस्तानी समेत तीनों लोगों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए प्रकिया कर रही है.

क्या बोले दार्जिलिंग एसपी?: इस बारे में जानकारी देते हुए दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने कहा, 'तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.'

ये भी पढ़ें:

मोतिहारी से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान पकड़ाया - Bangladeshi Citizen Arrested

मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार, बिना दस्तावेज नेपाल के रास्ते बिहार में ली थी एंट्री - Chinese Citizen Arrested

किशनगंज/दार्जिलिंग: नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी से सटे खोरीबाड़ी ब्लॉक में भारत-नेपाल सीमा पर पानी टंकी की तलाशी के दौरान शुक्रवार दोपहर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों आरोपी चार पहिया वाहन से बॉर्डर पर पहुंचे, तभी एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें कार समेत गिरफ्तार कर लिया.

पाकिस्तानी समेत तीन विदेशी गिरफ्तार: नियमित जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने जब उनसे अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उनमें से दो लोगों ने नेपाली दस्तावेज दिखाए, जबकि एक के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था. वहीं, एसएसबी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर पानी टंकी चेक पोस्ट पर ले आए. उसके बाद उनसे वहां भी पूछताछ की गई तो उनके बयानों में विरोधाभास था.

कौन हैं तीनों विदेशी?: एसएसबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में पाकिस्तानी नागरिक सैफ उल्लाह (46) मर्दन जिले का रहने वाला है. दूसरा नेपाले के भोजपुर जिले के कोशिश के होमटांग-6 का मन बहादुर थापा (51) और तीसरा नेपाल के ही उदयपुर सागरमाथा के ललितपुर का रहने वाला मेघ बहादुर थापा (40) शामिल है. शुरुआती जांच में पुलिस और एसएसबी को पता चला है कि गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक दुबई में एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के लिए काम करता है.

दुबई में कंपनी का संचालक है पाकिस्तानी: पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है. वह अपनी कंपनी में नेपाल से लोगों को काम पर रखता है. नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक एक मैनपावर कंपनी चलाता हैं और पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर काम करता है.

किस मकसद से घुसे थे तीनों?: पूछताछ में पता चला कि 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और वह कार से इटहारी में काम पर रखने के लिए साक्षात्कार के लिए आया था. 19 जुलाई को साक्षात्कार पूरा होने के बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो गई. कार की मरम्मत करानी थी, इसलिए वे भारत-नेपाल सीमा और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में ठीक कराने का फैसला किया.

कार ठीक कराने के दौरान हुई गिरफ्तारी: इसके बाद शुक्रवार को कार ठीक कराने के लिए पानीटंकी बॉर्डर पार करते समय पिलर संख्या 90/1 से भारत के अंदर लगभग 400 मीटर के क्षेत्र में प्रवेश कर गए. इसी दौरान पानीटंकी के न्यू ब्रिज पर तैनात एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने पकड़ लिया. एसएसबी ने अपनी जरूरी कार्रवाई के बाद हिरासत में लिए पाकिस्तानी समेत तीनों लोगों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए प्रकिया कर रही है.

क्या बोले दार्जिलिंग एसपी?: इस बारे में जानकारी देते हुए दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने कहा, 'तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.'

ये भी पढ़ें:

मोतिहारी से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान पकड़ाया - Bangladeshi Citizen Arrested

मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार, बिना दस्तावेज नेपाल के रास्ते बिहार में ली थी एंट्री - Chinese Citizen Arrested

Last Updated : Jul 20, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.