देहरादूनः उत्तराखंड में बीते एक हफ्ते में महिला अपराध से जुड़े बेहद ही गंभीर मामलों ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हैरत की बात है कि महिला अपराध की घटना राजधानी देहरादून से सबसे वयस्त इलाके और हल्द्वानी से सबसे बड़े अस्पतालों में भी घटी है. इन जघन्य अपराधों के बाद तमाम संगठन गुस्से में है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित हैं या नहीं?
देहरादून में नाबालिग से गैंगरेप: राजधानी देहरादून में 13 अगस्त की रात करीब 2 बजे मुरादाबाद की लापता एक नाबालिग लड़की देहरादून आईएसबीटी में मिली. लड़की को सीडब्ल्यूसी की टीम नारी निकेतन ले गई और लगातार काउंसलिंग करती रही. 17 अगस्त को लड़की ने काउंसलिंग के दौरान दून आईएसबीटी परिसर में बस में उसके साथ गैंगरेप होने की जानकारी दी. गैंगरेप में तीन बस ड्राइवर, एक कंडेक्टर और एक कैशियर शामिल था. हैरानी की बात है नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों की उम्र 35 से 57 साल के बीच है. वहीं लड़की के बयान जारी होते ही पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक के बाद एक पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.
हल्द्वानी अस्पताल में किशोरी से जबरदस्ती: नैनीताल के हल्द्वानी से भी महिला अपराध से जुड़ी एक खबर सामने आई. दरअसल, 17 अगस्त की रात सुशीला तिवारी अस्पताल में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. आरोपी युवक लड़की को वॉशरूम का पता बताने ले गया और जबरदस्ती करने लगा. किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. किशोरी के साथ जबरदस्ती करने के प्रयास में असफल रहे आरोपी को भीड़ ने मौके पर ही दबोच लिया. मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
मौलवी बना 'राक्षस': 18 अगस्त को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी घटे अपराधिक घटना ने कई सवाल खड़े किए. घटना के मुताबिक, रुद्रपुर के एक मदरसे में मौलवी द्वारा नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने की घटना का खुलासा हुआ. बच्चियों ने मौलवी पर अश्लील वीडियो और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया. साथ ही इन सब बातों का जिक्र अपने माता-पिता से करने पर जान से मारने की धमकी देने की जानकारी भी सामने आई थी.
हालांकि, मामले का खुलासा तब हुआ जब 8 साल की एक बच्ची की तबीयत खराब हुई. परिवार के लोगों ने बच्ची से बातचीत की तो पता चला कि मौलवी सभी बच्चियों के साथ गलत हरकत करता है. इस घटना का खुलासा होते ही मौलवी फरार हो गया. लेकिन चंद घंटों की तफ्तीश के बाद पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.
पती ने की पत्नी निर्मम हत्या: उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की गर्दन काटकर भयावह हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, खटीमा के साल बोझी में मेघनाथ अपनी पत्नी आशा अपने बेटे नरेंद्र और पुत्रवधु पिंकी के साथ रहता था. मूल रूप से यूपी के बिलासपुर का रहने वाला परिवार खटीमा में रहकर दिहाड़ी-मजदूरी करता था. जानकारी के मुताबिक, शक्की प्रवृत्ति का मेघनाथ पत्नी आशा पर बात-बात पर शक करता था. 18 अगस्त की रात 56 वर्षीय आशा जब खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रही थी, तभी मेघनाथ ने फावड़े से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया. आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो आशा अचेत अवस्था में बिस्तर में पड़ी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी 60 साल के मेघनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
महिला अपराध में कोलकाता जैसी जांच की मांग: उत्तराखंड में बढ़ रही महिलाओं से संबंधित आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस ने आवाज बुलंद कर दी है. रक्षाबंधन के मौके पर कांग्रेस ने प्रदेश के कई इलाकों में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ मौन व्रत रखा. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि महिलाओं से जुड़े तमाम अपराधों पर कार्रवाई कोलकाता मामले जैसी होनी चाहिए. उत्तराखंड में जितने भी महिलाओं से जुड़े अपराध हो रहे हैं, उसमें तत्काल जांच और तत्काल कार्रवाई हो, तभी इन अपराधों को रोकने में मिल का पत्थर साबित हो सकता है.
ये हो रहे हैं सुरक्षा के इंतजाम: अस्पतालों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी इस पर एक्शन लिया है. अस्पतालों की सुरक्षा के लिए भी जल्द ही स्वास्थ्य विभाग एक नई एसओपी जारी करने जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने तमाम जिले के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही ना बरती जाए. आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत और गवाह न्यायालय में पेश करें, ताकि उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके.
ये भी पढ़ेंः एक तरफ रक्षा बंधन, दूसरी तरफ एक 'बहन' पर 'वार', रुद्रपुर के बाद चर्चाओं में देहरादून, सवालों में इंसानियत
ये भी पढ़ेंः देहरादून गैंगरेप के पांच किरदार, ड्राइवर, कंडक्टर से लेकर कैशियर तक बना 'हैवान', एक क्लिक में पढ़ें डिटेल
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर के मदरसे में मौलवी का 'गंदा' काम, लड़कियों से छेड़छाड़, अकेले में दिखाता था अश्लील वीडियो
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, पॉक्सो में मामला दर्ज