देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में तबीयत खराब होने के बाद स्वामी रामभद्राचार्य महाराज को एडमिट कराया गया था. यहां से से स्वामी रामभद्राचार्य महाराज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वामी रामभद्राचार्य को देहरादून से दिल्ली भेजा गया है. दिल्ली के एम्स में स्वामी रामभद्राचार्य का हार्ट वॉल्व बदला जाएगा.
बता दें कुछ दिनों पहले जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज यूपी के हाथरस में कथा सुना रहे थे. इसी बीच उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एयर लिफ्ट कर देहरादून के बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब स्वामी रामभद्राचार्य को सांस की दिक्कत थी. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग कर रही थी.
इसी बीच मंगलवार शाम उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने आप को पूरी तरह से स्वस्थ बताया था. अस्पताल के एमडी कमल गर्ग के मुताबिक उन्हें सिनर्जी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा एआईआईएमएस दिल्ली में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. अब उनके हार्ट की वॉल्व बदली जाएगी. उन्होंने बताया जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज अपने वाहन से दिल्ली एम्स गए हैं. वह स्वयं आज दिल्ली स्थित एम्स में उनसे मिलकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया तीन दिन बाद स्वामी रामभद्राचार्य देहरादून स्थित घर पर वापस आ जाएंगे.