कोटा : रविवार को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. छात्र अपनी मां के साथ तलवंडी इलाके में रहता था. सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक छात्र के चाचा हर्ष कोटा पहुंचे और पोस्टमार्टम को बगैर ही छात्र के शव को लेकर रवाना हो गए. छात्र मूल रूप से बिहार के पटना का निवासी है.
खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत : पुलिस उप अधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र अथर्व रंजन अपनी मां के साथ तलवंडी इलाके में एक पीजी में रहता था. वह निजी कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी पिछले डेढ़ साल से कर रहा था. घटना के बारे में उसकी मां ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाकर सो गया था और शाम को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. अचानक उसके मुंह से झाग भी आने लगा.
योगेश शर्मा ने बताया कि आनन-फानन में महिला बेटे को निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट किया. परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता विदेश में रहकर नौकरी करते हैं.