उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी की शाही शादी बुधवार को उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में होगी. पंजाबी रीति-रिवाज के तहत पूरे शाही ठाट बाट से यह शादी हो रही है. इससे पहले मंगलवार को हल्दी सेरेमनी हुई और देर रात को संगीत पार्टी का दौर चला. इसमें धर्मेंद्र और उनके बेटों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी. जानकारी के अनुसार देर शाम तक यह रॉयल वेडिंग संपन्न होगी.
मामा भी कर रहे जमकर इंजॉय : बाॅलीवुड 'हीमैन' धर्मेंद्र की नातिन निकिता चैधरी की वेडिंग सेरेमनी में मामा सनी देओल, अभय, बाॅबी देओल एन्जाॅय करते दिखाई दे रहे हैं. पिछले तीन दिनों से धर्मेंद्र का परिवार उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में रुका हुआ है, जहां शादी से जुड़े हुए अलग-अलग फंक्शन हो रहे हैं. वहीं, इससे पहले होटल में ही मेहंदी, हल्दी और संगीत नाइट का भी आयोजन हुआ. शादी से पहले विशेष चूड़ा रस्म होनी है जो पंजाबी रीति-रिवाज से होने वाली वेडिंग का मुख्य हिस्सा होता है. बता दें कि निकिता चौधरी मूलतः अमेरिका से हैं और पेशे से डाॅक्टर हैं.
पढ़ें. धर्मेंद्र की नातिन की उदयपुर में शाही शादी, मेहंदी सेरेमनी से शुरू हुए फंक्शन
सनी देओल अपनी भांजी के वेडिंग फंक्शन को खुद देख रहे हैं. इसकी तैयारियों को लेकर सनी गत 18 जनवरी को उदयपुर आए थे और एक इवेंट कम्पनी से साथ वेडिंग फंक्शन की जानकारी ली थी. इस शादी में भाग लेने धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल सहित परिवार उदयपुर पहुंचा है. शादी समारोह में 150 से 200 मेहमान आएंगे, जिसमें विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. वेडिंग के लिए ताज अरावली होटल के 176 कमरे बुक किए गए हैं. वहीं, शादी को लेकर विशेष तौर से निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें होटल स्टाफ और बाहर से आने वाले सभी लोगों के मोबाइल पर एक ब्लू टेप लगाई गई है, जिससे कोई फोटो-वीडियो कोई न ले सकें. इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.