पिथौरागढ़: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग लेने का मामला सामने आया है. रैगिंग से परेशान तीन छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है. इन छात्रों ने सीनियर्स पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. रैगिंग में की गई पिटाई से एक बच्चे के हाथ और पैरों में घाव भी हो रखे हैं.
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में रैगिंग: रैगिंग की घटना सामने आने से अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है. जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी ने कहा कि लम्बे समय से सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा था. आखिरकार इससे परेशान होकर बच्चों ने स्कूल जाने से मना कर दिया है. गणाई गंगोली के तीन जूनियर छात्र घर आ चुके हैं. सीनियर्स की रैगिंग के डर से अब ये छात्र स्कूल जाने से मना कर रहे हैं.
रैगिंग से डरे छात्रों ने विद्यालय छोड़ा: कुल 3 छात्रों ने विद्यालय जाने से मना कर दिया है. इनमें 1 छात्र कक्षा 10, 1 छात्र कक्षा 9 और 1 छात्रा कक्षा 8 की है. रैगिंग कर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने वाले सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए अभिभावकों ने बच्चों को सुरक्षा देने की मांग की है.
प्रधानाचार्य का बयान: जब राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट में रैगिंग के आरोपों के बारे में प्रधानाचार्य शूंभनाथ यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि छात्रों की शिकायत पर आरोपी सीनियर छात्र को घर भेज दिया गया है. आरोपी छात्र का स्कूल से नाम भी काट दिया गया. रैगिंग के आरोपी की जांच की जा रही है. अभी सभी छात्र सामान्य हैं.
एसडीएम ने बिठाई जांच: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट में जूनियर छात्र-छात्राओं की रैगिंग पर यशवीर सिंह एसडीएम गंगोलीहाट से भी बात की गई. एसडीएम ने कहा कि नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट में छात्रों की शिकायत मिली है. शिकायत पर जांच टीम का गठन कर लिया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर को मुर्गा बनाकर की मारपीट, कॉलेज प्रशासन ने 5 छात्रों को किया हॉस्टल से निष्कासित, लगाया जुर्माना