ETV Bharat / bharat

बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: अब तक 5 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी, SIT करेगी जांच, प्लांट हेड गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 6:47 PM IST

Baddi cosmetics factory fire update: बद्दी में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में अग्निकांड में शनिवार को सुबह 4 लोगों की लाशें मिली हैं. इस अग्निकांड में अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 9 लोगों की तलाश चल रही थी, जिसमें से 5 लोग सुरक्षित अपने पर घर सकुशल पाए गए हैं. वहीं, इस अग्निकांड को लेकर डीजीपी ने एसआईटी जांच के आदेश भी दिए हैं.

Baddi cosmetics factory fire
Baddi cosmetics factory fire

बद्दी (सोलन): झाड़माजरी में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग 24 घंटे बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है. इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा था जबकि रेस्क्यू टीम ने 4 शव शनिवार को बरामद किए हैं. फैक्ट्री में अग्निकांड की जांच अब एसआईटी करेगी, पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी. पुलिस ने अब तक प्लांट हेड को गिरफ्तार भी किया है.

मामले में डीसी मनमोहन सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में पहले 13 लोगों की जानकारी नहीं मिलने की सूचना थी, लेकिन इनमें से 5 लोग जांच के बाद सकुशल पाए गए हैं. शेष 8 लोगों में से कंपनी प्रागंण से 4 व्यक्तियों का शव मिला है. वहीं, 4 व्यक्तियों के विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है.

24 घंटे बाद भी लगी है आग- दरअसल शुक्रवार दोपहर करीब डेढ बजे बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री N.R. AROMAS में आग लगी थी. जिसके बाद से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई और फैक्ट्री में कैमिकल होने के कारण रह-रहकर आग भड़कती रही. जिसने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया. शनिवार को 24 घंटे बाद भी फैक्ट्री के अंदर फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

आग बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स
आग बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स

प्लांट हेड गिरफ्तार- शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के आदेश दिए थे. इस मामले में पुलिस ने प्लांट हेड चंद्र शेखर को गिरफ्तार कर लिया है. फैक्ट्री में आग लगने के बाद शुक्रवार 2 फरवरी को ही बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में धारा 285, 336, 337, 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. ASP बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एनआर अरोमा के प्लांट हेड चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है.

रेस्क्यू में जुटी टीमें
रेस्क्यू में जुटी टीमें

SIT करेगी मामले की जांच- डीजीपी संजय कुंडू ने इस अग्निकांड की जांच SIT से करवाने के आदेश दिए हैं. SIT में एएसपी अशोक वर्मा, डीएसपी खजाना राम और बरोटीवाला थाने के एसचओ एसआई संजय शर्मा शामिल होंगे. एसआईटी फैक्ट्री में जाएगी और इस मामले की गहनता से जांच करेगी.

फैक्ट्री में 85 लोग थे- हिमाचल पुलिस के मुताबिक जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में 85 लोग काम कर रहे थे. फायर ब्रिगेड से लेकर होम गार्ड के जवानों और एडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाने के साथ घायलों को निकालने में जुट गए. फैक्ट्री से कुल 30 घायलों को निकाला गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था.

बद्दी की फैक्ट्री में आग का तांडव
बद्दी की फैक्ट्री में आग का तांडव

5 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी- अस्पताल में भर्ती करवाए गए घायलों में से एक महिला की मौत हो गई. जबकि शनिवार को चार शव रेस्क्यू टीम को फैक्ट्री के अंदर से मिला. इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 29 घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं 4 लोगों की तलाश अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें: बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: DGP संजय कुंडू पहुंचे बद्दी, सर्च ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

बद्दी (सोलन): झाड़माजरी में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग 24 घंटे बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है. इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा था जबकि रेस्क्यू टीम ने 4 शव शनिवार को बरामद किए हैं. फैक्ट्री में अग्निकांड की जांच अब एसआईटी करेगी, पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी. पुलिस ने अब तक प्लांट हेड को गिरफ्तार भी किया है.

मामले में डीसी मनमोहन सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में पहले 13 लोगों की जानकारी नहीं मिलने की सूचना थी, लेकिन इनमें से 5 लोग जांच के बाद सकुशल पाए गए हैं. शेष 8 लोगों में से कंपनी प्रागंण से 4 व्यक्तियों का शव मिला है. वहीं, 4 व्यक्तियों के विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है.

24 घंटे बाद भी लगी है आग- दरअसल शुक्रवार दोपहर करीब डेढ बजे बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री N.R. AROMAS में आग लगी थी. जिसके बाद से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई और फैक्ट्री में कैमिकल होने के कारण रह-रहकर आग भड़कती रही. जिसने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया. शनिवार को 24 घंटे बाद भी फैक्ट्री के अंदर फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

आग बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स
आग बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स

प्लांट हेड गिरफ्तार- शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के आदेश दिए थे. इस मामले में पुलिस ने प्लांट हेड चंद्र शेखर को गिरफ्तार कर लिया है. फैक्ट्री में आग लगने के बाद शुक्रवार 2 फरवरी को ही बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में धारा 285, 336, 337, 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. ASP बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एनआर अरोमा के प्लांट हेड चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है.

रेस्क्यू में जुटी टीमें
रेस्क्यू में जुटी टीमें

SIT करेगी मामले की जांच- डीजीपी संजय कुंडू ने इस अग्निकांड की जांच SIT से करवाने के आदेश दिए हैं. SIT में एएसपी अशोक वर्मा, डीएसपी खजाना राम और बरोटीवाला थाने के एसचओ एसआई संजय शर्मा शामिल होंगे. एसआईटी फैक्ट्री में जाएगी और इस मामले की गहनता से जांच करेगी.

फैक्ट्री में 85 लोग थे- हिमाचल पुलिस के मुताबिक जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में 85 लोग काम कर रहे थे. फायर ब्रिगेड से लेकर होम गार्ड के जवानों और एडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाने के साथ घायलों को निकालने में जुट गए. फैक्ट्री से कुल 30 घायलों को निकाला गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था.

बद्दी की फैक्ट्री में आग का तांडव
बद्दी की फैक्ट्री में आग का तांडव

5 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी- अस्पताल में भर्ती करवाए गए घायलों में से एक महिला की मौत हो गई. जबकि शनिवार को चार शव रेस्क्यू टीम को फैक्ट्री के अंदर से मिला. इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 29 घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं 4 लोगों की तलाश अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें: बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: DGP संजय कुंडू पहुंचे बद्दी, सर्च ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

Last Updated : Feb 3, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.