अमेठीः भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में मतदाता बन गई है. लोक सभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी में अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगी. स्मृति ने गौरीगंज विधान सभा के मेदन मवई गांव में पिछले दिनों अपना आवास बनवाया था. स्मृति ईरानी ने मतदाता बनने के लिए नव निर्मित आवास से आवेदन किया था. इसके बाद अब ईरानी का नाम मतदाता सूची में शामिल हो गया है.
प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति अमेठी को अपना परिवार मानती हैं. अमेठी परिवार के बीच रहने के लिए ही उन्होंने यहां अपना आवास बनवाया है. आवास बनने के साथ ही स्मृति ईरानी ने अमेठी से खुद को मतदाता बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. औपचारिकताएं पूरी होने के साथ ही वह अमेठी संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के मेदन मवई गांव के 347 बूथ संख्या की मतदाता बन गई हैं. अमेठी से मतदाता बनने पर स्मृति इरानी ने खुशी जताते हुए इसे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि बताते हुए विश्वास जताया है कि इससे हमारे रिश्तों को अमेठी में और मजबूती मिलेगी.
बता दें कि अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. जिसके लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है. माना जा रहा है कि दूसरी बार अमेठी से चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी मेदन मवई गांव के बूथ पर मतदान करने पहुंचेंगी.