रांची: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम को जासूसी मोर्चा बताते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गुरुवार शाम रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री जासूस निकला जो अपने मंत्री का जासूसी करवा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन में जितने मंत्री विधायक हैं उनकी जासूसी हो रही है.
उन्होंने कहा कि 2 महीने जिसको मुख्यमंत्री रहना है वह एक महीने का मंत्री भी बना रहे हैं. चंपई सोरेन का जो अपमान हुआ जिस ढंग से मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ व्यवहार हुआ उससे वे बेहद ही आहत थे. चंपाई सोरेन जी अच्छा काम कर रहे थे. झारखंड को पटरी पर लाने का उन्होंने कोशिश किया था. गलत वसूली करने वालों के काम रोके गए थे. उनको इस हद तक आहत किया गया कि झारखंड बचाने के लिए उन्होंने झामुमो छोड़ दिया.
झारखंड तबाह और बर्बाद है जहां नोटों के ढेर मिल रहे हैं- शिवराज सिंह चौहान
केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरा झारखंड तबाह और बर्बाद है. झारखंड के मंत्रियों के यहां नोटों के ढेर मिल रहे हैं, सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं. झारखंड को बचाने के लिए भाजपा इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या सिक्योरिटी में लगे लोग जासूसी करते हैं, शर्म आनी चाहिए इस सरकार को.
गौरतलब है कि कल यानी 30 अगस्त को धुर्वा में आयोजित मिलन समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे इसमें भाग लेने के लिए शिवराज सिंह चौहान रांची दौरे पर हैं साथ ही बीजेपी के जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक में भी वे शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
चंपाई सोरेन की कौन कर रहा था जासूसी, किसने दर्ज कराई प्राथमिकी, क्या है FIR में - Champai Soren