पटना: आसनसोल सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बिहार दौरे पर हैं. बिहारी बाबू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. आप पार्टी से सांसद संजय सिंह को जमानत मिलने पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त की है और अरविंद केजरीवाल को न्याय मिलने की उम्मीद जताई है. संजय सिंह को फंसाया गया था. अरविंद केजरीवाल भी बेदाग होकर बाहर आएंगे.
'अरविंद केजरीवाल को भी न्याय मिलेगा'-शत्रुघ्न सिन्हा: संजय सिंह को जमानत मिलने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सत्य की जीत हुई है. जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दिया है उसी तरीके से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा तमाम लोगों को जमानत मिलेगी. सत्य की जीत होगी. बिहारी बाबू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है.
"मेरी समझ में भाजपा को 150 से 200 के बीच सीट आएगी. ईवीएम को लेकर हम लोगों की चिंता थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को सुनने के लिए सहमति दे दी है. आने वाले दिनों में बहुत सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी." -शत्रुघ्न सिन्हा,आसनसोल सांसद
मोदी सरकार पर शॉट गन का हमला: बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय तक भाजपा में रहे और पटना साहिब से सांसद भी रहे. फिलहाल वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं. आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार दौरे पर आए शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा के लोग 400 सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन यह उनका दिवा स्वप्न होगा.
इसे भी पढ़ें- संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉड्रिंग केस में 4 माह से जेल में बंद हैं AAP सांसद