पटना: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की 23 जून को मुंबई में शादी होने जा रही है. सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल से 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने जा रही हैं. शादी की तैयारी मुंबई में चल रही है. लेकिन पटना स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
सोनाक्षी के पटना स्थित आवास पर सन्नाटा: पटना के कदमकुआं में भुवनेश्वर निवास है, जहां शत्रुघ्न सिन्हा का पूरा बचपन बीता है. सोनाक्षी भी बचपन में कई बार इस घर पर आ चुकी हैं और पड़ोसियों के आंगन में खेला कूदा है. यह आवास शत्रुघ्न सिन्हा के पिता भुनेश्वर प्रसाद के नाम पर है. यहां सन्नाटा पसरा हुआ है और शत्रुघ्न सिन्हा के स्टाफ मकान का केयरटेकिंग करते हैं.
पड़ोसियों की शादी को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया: सोनाक्षी की शादी में पटना से कोई पड़ोसी शामिल नहीं हो रहे हैं. कई पड़ोसी इसमें शत्रुघ्न सिन्हा के पिता की ओर से रिश्तेदार हैं. पड़ोसियों की सोनाक्षी के शादी को लेकर मिली जुली राय है. कुछ लोग सोनाक्षी की शादी की खबर से प्रफुल्लित हैं तो कुछ लोग इस बात से नाराज हैं कि वह दूसरे धर्म में शादी कर रही हैं. सबकी अपनी राय है लेकिन सभी सोनाक्षी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं जरूर दे रहे हैं.
'मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं': पड़ोसी और शत्रुघ्न सिन्हा के मकान के सामने के मकान में रहने वाले संदीप स्नेह ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सोनाक्षी कई बार इस आवास में आ चुकी हैं. जब भी आती थीं तो उनके घर भी आना जाना होता था. परिवार के सभी लोगों से मिलती-जुलती थी लेकिन सोनाक्षी उस समय बचपन के दौर में थी. उनके शादी के फैसले का मैं सम्मान करता हूं.
"आज सोनाक्षी बालिग हैं और अपने निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं. शादी का उनका फैसला है और अब वह नए वैवाहिक जीवन में कदम रख रही है, इसकी हम बधाई देते हैं. मैं उनकी शादी के फैसले से प्रफुल्लित हूं."- संदीप स्नेह, शत्रुघ्न सिन्हा के पड़ोसी
'कलाकार के लिए ये सब मायने नहीं रखता है': पड़ोसी अजीत कुमार ने बताया कि "एक कलाकार और राजनेता के लिए कोई धर्म मजहब जात-पात नहीं होता है. सोनाक्षी सिन्हा ने शादी का फैसला लिया है और उनके फैसले को कई लोग गलत टिप्पणी कर रहे हैं. यह सरासर अनुचित है. दो लोग प्रेम करते हैं और शादी कर रहे हैं, इससे बेहतर क्या हो सकता है."
सोनाक्षी को शुभकामनाएं- पड़ोसी: पड़ोसी अरुण कुमार ने बताया कि सोनाक्षी सिन्हा बिहार की बेटी है और उनकी उपलब्धि पर आज उन्हें गर्व है. सोनाक्षी शादी करके वैवाहिक जीवन में जा रही हैं. जीवन में नई जिम्मेदारियां आने वाली है. उम्मीद है कि हर चैलेंज को वह अच्छे से हैंडल करेंगी.
"पड़ोसी होने के नाते हम सोनाक्षी को शुभकामनाएं और मंगल कामनाएं देते हैं. जहां भी रहें स्वस्थ रहें खुश रहें और यूं ही बिहार का नाम ऊंचा करते रहे." -अरुण कुमार,पड़ोसी
मुस्लिम से शादी करने पर नाराजगी: हालांकि कुछ पड़ोसी सोनाक्षी के फैसले से नाराज नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा के पटना आवास से दो मकान सटे तीसरे मकान में कई दशकों से पंखा बनाने का दुकान चलाने वाले केदारनाथ ठाकुर ने कहा कि सोनाक्षी सिन्हा शादी कर रही हैं, यह बात उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चली है. यहां आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है और कोई गतिविधि नहीं है.
"मीडिया के लोग ही यहां पहुंच रहे हैं लेकिन यहां सन्नाटा दिख रहा है. बचपन में सोनाक्षी जब भी आती थी घर के बाहर सड़क पर खेलती कूदती थी. शादी का उनका फैसला निजी फैसला है और सक्षम है तो कोई फैसला ले सकती हैं. उन्हें सुनने में खराब लग रहा है और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर थोड़ा बुरा लग रहा है कि जो लोग रामायण से जुड़े हुए हैं. उनके घर में बेटी मुस्लिम से शादी कर रही है. बाकी सब का अपना फैसला है, जो जहां है खुश रहे."- केदारनाथ ठाकुर, दुकानदार
'रामायण से संबंध और...': पड़ोसी सुनील प्रसाद ने कहा कि किसी के व्यक्तिगत जीवन और उसके फैसले पर बोलने का उन्हें कोई हक नहीं है. लेकिन एक पड़ोसी होने और सेम कास्ट के होने के नाते वह यही कहेंगे कि जिनके मकान का नाम रामायण हो, जिनके भाई का नाम राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न हो, बेटा लव और कुश हो, और वह मुस्लिम से शादी कर रही है. यह हमें अच्छा नहीं लग रहा है.
"हिंदू में ही कोई भी जाति में वह शादी कर लेती तो ठीक था. लेकिन मुस्लिम में उन्हें शादी नहीं करना चाहिए था. बाकी उनका व्यक्तिगत फैसला है."- सुनील प्रसाद, पड़ोसी
यह भी पढ़ें-