ETV Bharat / bharat

शिक्षक के रिटायरमेंट में चल रहे जुलूस में पलटी गाड़ी, एक छात्र सहित 2 की मौत, मेघसर प्रधानाचार्य निलंबित - Road Accident in Churu - ROAD ACCIDENT IN CHURU

Vehicle Overturned in Churu, चूरू में सरकारी स्कूल के शिक्षक के रिटायरमेंट में जुलूस के रूप में चल रही गाड़ी पलट गई. हादसे में गाड़ी में सवार एक छात्र सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 छात्र घायल हो गए. इस मामले में मेघसर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है.

चूरू  में बुधवार को एक बड़ा हादसा
चूरू में बुधवार को एक बड़ा हादसा (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:23 PM IST

अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल (ETV Bharat Churu)

चूरू: जिले के तारानगर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. सरकारी स्कूल के शिक्षक के रिटायरमेंट में जुलूस के रूप में चल रही गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 29 छात्र घायल हो गए. मामले में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर घोर लापरवाही के मद्देनजर मेघसर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

रिटायरमेंट की पार्टी में ले जा रहे थे सभी को : तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया हादसे में मरने वालों में एक 12 वर्षीय छात्र आदित्य मेघसर और लीलकी गांव निवासी ग्रामीण 50 वर्षीय कृष्ण मीणा हैं, जबकि अन्य 29 छात्र घायल हैं. इनमें से करीब 6 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हई है. दरअसल, गाड़ी में 31 छात्र और ग्रामीणों को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षक भागुराम मेघवाल मेघसर स्थित सरकारी स्कूल से अपने गांव धीरवास बड़ा रिटायरमेंट की पार्टी में सभी को ले जा रहे थे. इस दौरान नाथों की ढाणी के पास गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घायलों को तारानगर के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.

इसे भी पढे़ं. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, चार दिन पहले ही मुंबई से लौटा था मृतक, 30 घायलों का इलाज जारी - Accident in Dholpur

6 छात्रों की हालत गंभीर : यहां से पांच बच्चों और दो ग्रामीणों की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें चूरू के भरतिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि 6 से 7 सवारियों को बैठाने वाली गाड़ी में 31 से ज्यादा लोगों को सवार कर लाया जा रहा था.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल (ETV Bharat Churu)

चूरू: जिले के तारानगर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. सरकारी स्कूल के शिक्षक के रिटायरमेंट में जुलूस के रूप में चल रही गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 29 छात्र घायल हो गए. मामले में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर घोर लापरवाही के मद्देनजर मेघसर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

रिटायरमेंट की पार्टी में ले जा रहे थे सभी को : तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया हादसे में मरने वालों में एक 12 वर्षीय छात्र आदित्य मेघसर और लीलकी गांव निवासी ग्रामीण 50 वर्षीय कृष्ण मीणा हैं, जबकि अन्य 29 छात्र घायल हैं. इनमें से करीब 6 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हई है. दरअसल, गाड़ी में 31 छात्र और ग्रामीणों को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षक भागुराम मेघवाल मेघसर स्थित सरकारी स्कूल से अपने गांव धीरवास बड़ा रिटायरमेंट की पार्टी में सभी को ले जा रहे थे. इस दौरान नाथों की ढाणी के पास गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घायलों को तारानगर के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.

इसे भी पढे़ं. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, चार दिन पहले ही मुंबई से लौटा था मृतक, 30 घायलों का इलाज जारी - Accident in Dholpur

6 छात्रों की हालत गंभीर : यहां से पांच बच्चों और दो ग्रामीणों की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें चूरू के भरतिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि 6 से 7 सवारियों को बैठाने वाली गाड़ी में 31 से ज्यादा लोगों को सवार कर लाया जा रहा था.

Last Updated : Jul 31, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.