ETV Bharat / bharat

बालू पर उतारी शारदा सिन्हा की तस्वीर, स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि

शारदा सिन्हा ऐसी शख्सियत थीं जिनके सुर कालजयी बन गए. छठ के गीतों को उन्होंने अमर कर दिया. उनको लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं-

सैंड आर्टिस्ट अशोक ने दी श्रद्धांजलि
सैंड आर्टिस्ट अशोक ने दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

सारण : बिहार के छपरा में स्वर कोकिला पद्मभूषण शारदा सिन्हा की बालू से तस्वीर उकेरी गई. छठ पर्व पर अपने आवाज का जादू बिखरने वाली शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं. बीती रात उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर है. आज पटना में पूरे राजकीय सम्मान की साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा. फिलहाल अंतिम दर्शन के लिए उनके शव को उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर रखा गया है. संभवत: सात नवंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा.

बालू पर शारदा सिन्हा की तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि : हर कोई शारदा सिन्हा को अपने-अपने स्तर पर श्रद्धांजलि दे रहा है. सैंड आर्टिस्ट अशोक ने भी अपनी कला के माध्यम से स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को बालू से तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कलाकार अशोक ने कहा कि वह जादुई आवाज अब हमेशा के लिए चिर निद्रा में चली गई है. हम सभी उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं.

बालू पर शारदा सिन्हा की तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि
बालू पर शारदा सिन्हा की तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

राष्ट्रपति-पीएम और सीएम नीतीश भी जता चुके शोक : बता दें कि शारदा सिन्हा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, लालू यादव समेत तमाम नेताओं ने शोक प्रकट किया है. हर कोई शारदा सिन्हा को याद कर रहा है. छठ के पहले दिन उन्होंने आखिरी सांस ली.

चल रहा था दिल्ली एम्स में इलाज : बता दें कि शारदा सिन्हा का इलाज दिल्ली AIIMS में चल रहा था. उन्हें कैंसर था. पिछले कुछ दिनों से वह ICU में एडमिट थीं. दिल्ली AIIMS में इलाज चल रहा था. लेकिन छठ के पहले ही दिन छठ मां को समर्पित रहने वाली शारदा सिन्हा ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें-

सारण : बिहार के छपरा में स्वर कोकिला पद्मभूषण शारदा सिन्हा की बालू से तस्वीर उकेरी गई. छठ पर्व पर अपने आवाज का जादू बिखरने वाली शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं. बीती रात उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर है. आज पटना में पूरे राजकीय सम्मान की साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा. फिलहाल अंतिम दर्शन के लिए उनके शव को उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर रखा गया है. संभवत: सात नवंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा.

बालू पर शारदा सिन्हा की तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि : हर कोई शारदा सिन्हा को अपने-अपने स्तर पर श्रद्धांजलि दे रहा है. सैंड आर्टिस्ट अशोक ने भी अपनी कला के माध्यम से स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को बालू से तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कलाकार अशोक ने कहा कि वह जादुई आवाज अब हमेशा के लिए चिर निद्रा में चली गई है. हम सभी उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं.

बालू पर शारदा सिन्हा की तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि
बालू पर शारदा सिन्हा की तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

राष्ट्रपति-पीएम और सीएम नीतीश भी जता चुके शोक : बता दें कि शारदा सिन्हा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, लालू यादव समेत तमाम नेताओं ने शोक प्रकट किया है. हर कोई शारदा सिन्हा को याद कर रहा है. छठ के पहले दिन उन्होंने आखिरी सांस ली.

चल रहा था दिल्ली एम्स में इलाज : बता दें कि शारदा सिन्हा का इलाज दिल्ली AIIMS में चल रहा था. उन्हें कैंसर था. पिछले कुछ दिनों से वह ICU में एडमिट थीं. दिल्ली AIIMS में इलाज चल रहा था. लेकिन छठ के पहले ही दिन छठ मां को समर्पित रहने वाली शारदा सिन्हा ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.