सागर। जिले के बीना की नंदन वाटिका काॅलोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां डाॅक्टर दंपत्ति के शव घर पर मिले हैं. घर के हालात देखकर साफ है कि दोनों पति पत्नी ने आत्महत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सागर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है. सुसाइड नोट में कर्ज के कारण परेशान होने से आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र है. जहां तक डाॅक्टर दंपत्ति की बात करें, तो सरकारी अस्पताल में कार्यरत डाॅक्टर दंपत्ति भाजपा से टिकट के दावेदार भी रहे हैं.
घर पर मृत अवस्था में मिले डाॅक्टर दंपत्ति
शनिवार सुबह बीना के खुरई रोड में चंद्रशेखर वार्ड स्थित नंदन वाटिका काॅलोनी में उस समय हडकंप मच गया, जब काॅलोनी में रहने वाले डाॅक्टर दंपत्ति डॉ. बलवीर कैथोरिया और डाॅ. मंजू कैथोरिया के शव उनके आवास पर मिले. डाॅक्टर दंपत्ति का बेटा प्रतीक पटना एम्स से एमबीबीएस कर रहा है और आज सुबह जब वह घर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसके माता-पिता के शव घर में पड़े हैं. माता पिता का ये हाल देखकर उनके बेटे ने तत्काल पड़ोसियों को सूचना दी और पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सुसाइड नोट बरामद
डाॅ. बलवीर कैथोरिया कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर बीना सिविल अस्पताल में पदस्थ थीं. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी तत्काल सागर एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. सागर से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल का बारीकी से जायजा ले रही है. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में कर्ज की परेशानी के कारण आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है.
तीन साल पहले बेटी ने की थी आत्महत्या
डाॅक्टर दंपत्ति की एक बेटी और एक बेटा है. बेटी ने तीन साल पहले पढ़ाई के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली थी. उनका बेटा प्रतीक पटना एम्स में एमबीबीएस कर रहा है. शुक्रवार रात को उसकी माता पिता से बीना पहुंचने की बात कही थी और उसने बताया था कि वो सुबह बीना पहुंच जाएगा. बेटे प्रतीक का कहना है कि बातचीत के दौरान ऐसी कोई बात समझ नहीं आयी कि माता पिता तनाव में हो. जब मैं घर पहुंचा तो दोनों मृत अवस्था में मिले.
Also Read: |
क्या कहना है थाना प्रभारी का
थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और एफएसएल टीम के आने तक घटनास्थल को सुरक्षित करने के निर्देश दिए. थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर का कहना है कि ''घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज के कारण आत्महत्या की बात लिखी है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर रही है.''
बीना से रहे भाजपा के टिकट के दावेदार
जहां तक डाॅक्टर दंपत्ति की बात करें, तो डाॅक्टर दंपत्ति बीना में काफी चर्चित थे और राजनीतिक और सामाजिक सक्रियता भी काफी ज्यादा थी. 2008, 2013 और 2018 में भाजपा से टिकट के दावेदार रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई बार डाॅक्टर दंपत्ति ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानी का जिक्र भी किया है.