ETV Bharat / bharat

पटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN PATNA - ROAD ACCIDENT IN PATNA

Road Accident In Patna: पटना में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. घटना के बाद कोहराम मच गया. यह घटना क्रेन और ऑटो के बीच की भीषण टक्कर के बाद घटी है.

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 2:54 PM IST

देखें वीडियो

पटना: पटना के कंकड़बाग बाईपास इलाके में रामलखन पथ के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां क्रेन और ऑटो की भीषण टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंची और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

क्रेन और ऑटो की भीषण टक्कर: बताया जाता है कि राजधानी पटना में जगह-जगह मेट्रो का काम चल रहा है. कंकड़बाग बाईपास इलाके में भी मेट्रो का काम चल रहा था, जिसको लेकर क्रेन पर लोहे के कुछ सामान लदे थे और क्रेन धीरे-धीरे पीछे की ओर जारहा था. उसी दौरान सामने से आरही ऑटो ने क्रेन में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कुल सात लोगों की जान चली गई.

हादसे में 7 लोगों की मौत: ऑटो पर 8 लोग सवार थे, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की स्थिति गंभीर है. घटना में दो बच्चे, एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया.

मृतकों की पहचान: घटना में मोतिहारी के रहने वाले मुकेश कुमार सहनी की पत्नी और दो बच्चे की मौत हुई है. वहीं मुकेश सहनी खुद घायल हैं. इसके साथ ही मृतकों में नेपाल के धनुसा के जनकपुर धाम के रहने वाले लक्ष्मण दास, रोहतास के रहने वाल उपेंद्र कुमार भट्ट और रामाशीष बैठा हैं. वहीं अन्य की जानकारी जुटाई जारही है. घटना के बाद सभी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. वहीं ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस मामले को लेकर कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि ''कंकड़बाग थाना क्षेत्र घटना में 7 लोगों की मौत हुई है, लेकिन एक्सीडेंटल मामला ट्रैफिक थाना बाईपास में दर्ज होता है. सभी मृतकों का पीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सुबह में मेट्रो प्रोजेक्ट में चल रहे कार्य के दौरान एक बड़ी गाड़ी बैक हो रही थी, उसमें जा कर ऑटो ने ठोकर मार दी.''

ये भी पढ़ें: सरकारी बस और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन गड्डे में गिरी, 12 लोग घायल - Road accident in Darbhanga

ये भी पढ़ें: ट्रक का पहिया बदलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गोपालगंज में ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत - Road Accident In Gopalganj

देखें वीडियो

पटना: पटना के कंकड़बाग बाईपास इलाके में रामलखन पथ के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां क्रेन और ऑटो की भीषण टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंची और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

क्रेन और ऑटो की भीषण टक्कर: बताया जाता है कि राजधानी पटना में जगह-जगह मेट्रो का काम चल रहा है. कंकड़बाग बाईपास इलाके में भी मेट्रो का काम चल रहा था, जिसको लेकर क्रेन पर लोहे के कुछ सामान लदे थे और क्रेन धीरे-धीरे पीछे की ओर जारहा था. उसी दौरान सामने से आरही ऑटो ने क्रेन में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कुल सात लोगों की जान चली गई.

हादसे में 7 लोगों की मौत: ऑटो पर 8 लोग सवार थे, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की स्थिति गंभीर है. घटना में दो बच्चे, एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया.

मृतकों की पहचान: घटना में मोतिहारी के रहने वाले मुकेश कुमार सहनी की पत्नी और दो बच्चे की मौत हुई है. वहीं मुकेश सहनी खुद घायल हैं. इसके साथ ही मृतकों में नेपाल के धनुसा के जनकपुर धाम के रहने वाले लक्ष्मण दास, रोहतास के रहने वाल उपेंद्र कुमार भट्ट और रामाशीष बैठा हैं. वहीं अन्य की जानकारी जुटाई जारही है. घटना के बाद सभी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. वहीं ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस मामले को लेकर कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि ''कंकड़बाग थाना क्षेत्र घटना में 7 लोगों की मौत हुई है, लेकिन एक्सीडेंटल मामला ट्रैफिक थाना बाईपास में दर्ज होता है. सभी मृतकों का पीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सुबह में मेट्रो प्रोजेक्ट में चल रहे कार्य के दौरान एक बड़ी गाड़ी बैक हो रही थी, उसमें जा कर ऑटो ने ठोकर मार दी.''

ये भी पढ़ें: सरकारी बस और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन गड्डे में गिरी, 12 लोग घायल - Road accident in Darbhanga

ये भी पढ़ें: ट्रक का पहिया बदलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गोपालगंज में ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत - Road Accident In Gopalganj

Last Updated : Apr 16, 2024, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.