नई दिल्ली : आम चुनाव से पहले रालोद के भाजपा नीत राजग में शामिल होने की अटकलों के बीच क्षेत्रीय दल के नेता जयंत सिंह ने शनिवार को अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए मोदी सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि केवल 'जमीनी हकीकत से जुड़ी' सरकार ही ऐसा फैसला ले सकती है. जैसे ही सिंह ने राज्यसभा में सम्मान के लिए सरकार को धन्यवाद देना शुरू किया, कांग्रेस सदस्यों ने आपत्ति जताई और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानना चाहा कि किस नियम के तहत रालोद नेता को बोलने की अनुमति दी गई है.
खड़गे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इन सभी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव और चरण सिंह तथा कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को 'सैल्यूट' करते हैं.
खड़गे ने कहा कि नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित करने पर कोई बहस नहीं है. मैं सभी को सलाम करता हूं. लेकिन अगर कोई सदस्य कोई मुद्दा उठाना चाहता है, तो आप (अध्यक्ष) पूछते हैं कि 'किस नियम के तहत'. उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं उन्हें किस नियम के तहत बोलने की अनुमति दी गई है. हमें भी अनुमति दीजिए. एक तरफ आप नियम की बात करते हैं... आपके पास विवेक है... उस विवेक का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए न कि जब आप चाहें.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सभापति पर नियमों का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया. सभापति ने सदन में व्यवस्था बनाने की कोशिश की. हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का विरोध क्यों कर रही है. रूपाला ने कहा कि विपक्ष के नेता आसन को चुनौती दे रहे हैं और वह भी ऐसे मौके पर (भारत रत्न देने का जश्न)...यह कांग्रेस का असली चेहरा है...कांग्रेस बेनकाब हो गई है.
जयंत सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस की ओर से सदन में चरण सिंह के प्रति किए गए 'अपमान' से स्तब्ध हैं. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि चरण सिंह जैसी शख्सियत के सम्मान को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है और इसे राजनीतिक गठबंधन बनाने और चुनाव जीतने या हारने से जोड़ा जा रहा है.
जयंत चौधरी ने कहा कि मैं आभारी हूं. जयंत चौधरी ने कहा, "जो आज सरकार है इनकी कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह की विचारों की झलक है..एक जमीनी सरकार ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है. कल इस घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई...कल किसानों ने सीपी में मिठाइयां बांटी. इससे यही पता चलता है कि यह फैसला सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने वाला फैसला है.
राज्यसभा में बोलते हुए, आरएलडी प्रमुख ने कहा कि जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गांवों में शौचालयों के मुद्दों को संबोधित करते हैं और सरकार महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देती है, तो उन्हें चौधरी चरण सिंह के शब्द याद आते हैं. चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि यह खुशी केवल सिंह के परिवार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे कृषक समुदाय द्वारा साझा की गई है.