मेरठः शहर में पीएम मोदी की रैली के बाद रालोद के मुखिया जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Chaudhary) को उनकी ही पार्टी के बड़े नेता ने झटका दे दिया. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने इस इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी साझा की.
उन्होंने इस्तीफा देने के बाद अपनी पोस्ट में लिखा कि कल मैंने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना तियागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह जी को भेज दिया है. आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा ख़तरे में है, ख़ामोश रहना पाप है. मैं जयंत जी का आभारी हूं पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूँ . भारत की एकता , अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिए है. इसे बचाना हर नागरिक की ज़िम्मेवारी और धरम है. उन्होंने लिखा है कि देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को समाप्त होते नहीं देख सकता.
उनके इस्तीफे को रालोद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आपको बता दें कि इस बार रालोद ने सपा से किनारा कर बीजेपी से गठबंधन कर लिया है. इस लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टी पश्चिमी यूपी में मिलकर चुनाव लड़ेंगी. इसी के चलते जयंत चौधरी को पार्टी के कुछ नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. पीएम मोदी की रविवार को मेरठ में रैली थी, जिसमें रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी शामिल हुए थे. इसी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी का इस्तीफा सामने आ गया. उन्होंने इस इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. उनके इस इस्तीफे के बाद अब चर्चा का नया दौर शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि क्या अभी और कई नेता जयंत से किनारा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः जयंत चौधरी का विपक्ष पर हमला, बोले- हम सीट के साथ गन्ने का रेट भी ले जाएंगे 400 पार